
भोपाल। भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री पर रिश्तेदार की हत्या के आरोप लगाए हैं। प्रीतम ने कहा कि मार्बल व्यापारी उनके रिश्तेदार को बागेश्वर धाम महाराज का आदमी बृजेश शर्मा बहला-फुसलाकर धाम ले गया। यहां उसे पीटा और कुछ खिला दिया गया। सोमवार को रिश्तेदार का शव डेड हाउस में रखने के बाद प्रीतम लोधी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।
भिंड में नहीं होने देंगे कार्यक्रम
प्रीतम का कहना है कि वह भिंड में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम नहीं होने देंगे। उनकी मांग नहीं मानी तो पिछोर से हजारों समर्थकों के साथ पैदल दिल्ली जाकर पीएम से मिलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved