img-fluid

हत्या के आरोपी कर रहे हैं ड्रग्स का कारोबार, अब तक एक दर्जन धराए

August 14, 2025

  • कल भी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा

इंदौर। शहर में बड़ी संख्या में अपराधी अब ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं। हत्या जैसे गंभीर अपराध के भी कई आरोपी मोटी कमाई के चलते जमीन के धंधे से ड्रग्स के धंधे में उतर गए हैं। इस साल पुलिस एक दर्जन से अधिक हत्या के आरोपियों को ड्रग्स के साथ पकड़ चुकी है। कल फिर एक हत्या का आरोपी गांजे के साथ पकड़ा गया है।

शहर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। शहर का कोई थाना क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां नशाखोरी नहीं हो रही हो। अब नशे के कारोबार में बड़ी संख्या में पुराने अपराधी उतर चुके हैं। कल क्राइम ब्रांच ने 7 किलो गांजे के साथ राजदीप मंसारे को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 2022 में पलासिया थाना क्षेत्र में एक हत्या का आरोप है। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है, लेकिन छूटने के बाद अब वह नशे का कारोबार कर रहा है। इसके पहले भी क्राइम ब्रांच और शहर की पुलिस ड्रग्स के साथ इस साल के सात माह में एक दर्जन से अधिक हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा इस साल शहर में पुलिस ने 500 से अधिक लोगों को ड्रग्स के साथ पकड़ा है। इनमें से 60 प्रतिशत लोगों पर पहले से दो से तीन अपराध दर्ज हैं। लूट के भी बड़ी संख्या में आरोपी ड्रग्स के साथ पकड़े गए हैं, जो बताता है कि अब शहर के बदमाश जमीन के कब्जे के धंधे से निकलकर ड्रग्स के धंधे में उतर गए हैं। कई बदमाश तो ड्रग्स के लिए फाइनेंस कर रहे हैं।

Share:

  • साल 2030 तक चलने वाले... सरकार के मलेरियामुक्त भारत अभियान को झटका, फिर बढ़ने लगे मरीज

    Thu Aug 14 , 2025
    इंदौर। सरकार द्वारा तय किए गए साल 2030 तक मलेरियामुक्त भारत अभियान को झटका लगता नजर आ रहा है। इस बार इंदौर शहर सहित जिले की अन्य तहसीलों में अब तक 8 मलेरिया बुखार से पीड़ितों की जानकारी सामने आ चुकी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, क्योंकि पिछले साल पूरे 12 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved