img-fluid

आचार्यश्री विहर्षसागर महाराज का हुआ मंगल प्रवेश, इंदौर में होगा चातुर्मास

June 18, 2023

सैकड़ों समाजजनों ने की अगवानी… मार्ग पर सजाई रंगोली
इंदौर।  आचार्यश्री 108 विहर्षसागर महाराज (Acharyashree 108 Viharshasagar Maharaj) ने ससंघ आज सुबह मंगल प्रवेश (Mangal Pravesh) किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समाजजनों ने आचार्यश्री की अगवानी की और आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य पद लेने के बाद विहर्षसागर महाराज का इंदौर में ये पहला चातुर्मास (Chaturmas) है।


पिछले दिनों समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आचार्यश्री से मुलाकात कर चातुर्मास (Chaturmas) इंदौर में करने का सविनय निवेदन किया था। आचार्यश्री की अनुमति मिलने के बाद से आज होने वाले मंगल प्रवेश की तैयारियों में समाज जुटा था। आज सुबह आचार्य संघ (Acharya Sangh) की मंगल अगवानी श्री शांतिनाथ जिनालय, जावरावाले मंदिर, इंदौर से हुई। ये मंगल प्रवेश जंजीरवाला चौराहा, घंटाघर एमजी रोड होते हुए समोशरण मंदिर पहुंची। आचार्यश्री के साथ मुनि विजयेशसागर और विश्वहर्षसागर महाराज भी आए। पूरी मंगल प्रवेश शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में समाजजन मौजूद रहे। मंगल प्रवेश शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर समाज के युवकों द्वारा रंगोली सजाई गई। बैनर, ध्वजा और बैंड के साथ समाजजनों ने आचार्यश्री की अगवानी करते हुए विभिन्न मंदिरों के श्रावकों ने उनका पाद प्रक्षालन किया। जगह-जगह समाज के सोशल ग्रुपों के स्वागत मंच से ससंघ की आरती भी उतारी गई। मंगल प्रवेश शोभायात्रा के समोशरण मंदिर पहुंचने के बाद मांगलिक क्रियाएं और संतों के प्रवचन भी हुए। शोभायात्रा में पुरुष श्वेत और महिलाएं केसरिया, गुलाबी परिधान में शामिल हुईं। पूरी शोभायात्रा में गायकों ने भजन भी गाए। उल्लेखनीय है कि आचार्य पद प्राप्त करने के बाद आचार्यश्री का इंदौर में यह पहला चातुर्मास है। इससे पहले दिल्ली और आसपास के शहरों में आचार्यश्री 16 चातुर्मास कर चुके हैं। मंगल अगवानी दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर रीजन ने की। इस दौरान समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, राकेश विनायका सहित अन्य वरिष्ठ समाजजन भी मौजूद रहे।

Share:

  • मुंबई के ट्राइडेंट होटल में लगी आग, स्टाफ ने ही पा लिया काबू, कोई हताहत नहीं

    Sun Jun 18 , 2023
    मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित ट्राइडेंट होटल में रविवार सुबह आग लगने की बात सामने आई है। बताया गया है कि यह आग होटल के टॉप फ्लोर में लगी थी। हालांकि, इस पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि होटल के स्टाफ ने खुद ही आग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved