img-fluid

Achievement: अग्नि प्राइम मिसाइल का पहली बार रेल लॉन्चर से सफल परीक्षण, 2000 किमी की है रेंज

September 25, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) ने एक बड़ा कदम उठाया है. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने इंटरमीडिएट रेंज अग्नि-प्राइम मिसाइल (Agni Prime missile) का सफल परीक्षण (successfully tested) किया. यह नई पीढ़ी की मिसाइल रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर (rail launcher) से छोड़ी गई. परीक्षण पूरी तरह सफल रहा.

यह पहली बार है जब खास डिजाइन वाली रेल लॉन्चर से मिसाइल दागी गई. इससे भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जिनके पास ‘कैनिस्टराइज्ड’ लॉन्च सिस्टम है, जो रेल नेटवर्क पर चलते हुए मिसाइल छोड़ सकता है.


अग्नि-प्राइम क्या है? नई पीढ़ी की सुपर मिसाइल
अग्नि-प्राइम अग्नि सीरीज की सबसे आधुनिक मिसाइल है. यह इंटरमीडिएट रेंज (मध्यम दूरी) वाली है, जो 2000 किलोमीटर तक निशाना साध सकती है. इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स हैं…

सटीक निशाना: उन्नत नेविगेशन सिस्टम से दुश्मन के ठिकाने को सटीक मार सकती है.
तेज रिएक्शन: छोटे समय में लॉन्च हो सकती है, भले ही कम दिखाई दे.
मजबूत डिजाइन: कैनिस्टर (बंद बॉक्स) में रखी जाती है, जो इसे बारिश, धूल या गर्मी से बचाता है.
यह मिसाइल भारत की स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड (एसएफसी) के लिए बनी है. परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया.

रेल लॉन्चर की खासियत: कहीं भी, कभी भी हमला
इस परीक्षण की सबसे बड़ी बात रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर है. यह खास डिजाइन वाला सिस्टम है, जो…
रेल नेटवर्क पर बिना किसी तैयारी के चल सकता है.
क्रॉस कंट्री मोबिलिटी देता है, यानी जंगल, पहाड़ या मैदान में आसानी से ले जाया जा सकता है.
कम समय में लॉन्च: रुकते ही मिसाइल दाग सकता है.
कम विजिबिलिटी में काम: धुंध या रात में भी सुरक्षित.
पहले मिसाइलें फिक्स्ड साइट्स से दागी जाती थीं, लेकिन यह लॉन्चर दुश्मन को चकमा दे सकता है. रेल पर चलते हुए लॉन्च करने की क्षमता से भारत की मिसाइल ताकत कई गुना बढ़ गई.

परीक्षण की सफलता: भारत का गौरव
डीआरडीओ, एसएफसी और भारतीय सेनाओं ने मिलकर यह परीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि अग्नि-प्राइम के सफल टेस्ट से भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जिनके पास रेल नेटवर्क पर चलते हुए कैनिस्टर लॉन्च सिस्टम है. यह परीक्षण भारत की ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना का हिस्सा है. अग्नि सीरीज की यह छठी मिसाइल है, जो पहले से ही सेना में तैनात हैं.

क्यों महत्वपूर्ण है यह परीक्षण?
रणनीतिक ताकत: दुश्मन को कहीं भी, कभी भी जवाब देने की क्षमता.
सुरक्षा बढ़ेगी: सीमाओं पर तेज रिएक्शन, घुसपैठ रोकेगी.
वैश्विक स्तर: अमेरिका, रूस जैसे देशों के साथ भारत की बराबरी.
भविष्य: अग्नि-प्राइम को जल्द सेना में शामिल किया जाएगा.

Share:

  • सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना को दिखाया ठेंगा, क्लियर कैच को किया इग्नोर; फैंस ने लगा दी क्लास

    Thu Sep 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) के लिए बतौर बल्लेबाज एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) का सुपर 4 का दूसरा मैच (Super 4, second match)खराब रहा। हालांकि, बतौर कप्तान उनके लिए अच्छी बात ये रही कि टीम जीती और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई, लेकिन वे अपनी बल्लेबाजी से निराश जरूर होंगे। इस बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved