
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. तेजाब हमने में 12वीं की छात्रा बुरी तरह से झुलस गई है. फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 9 बजे के करीब यह घटना हुई है. दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके का मामला है.
लड़की को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की की आपस में पहचान थी. लड़की बारहवीं की छात्रा है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और लड़की को लेकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अस्पताल में पीड़िता को बेहतर मेडिकल सुविधा दी जा रही है. हालांकि, लड़की पर तेजाब फेंकने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved