
इंदौर। आरटीओ के द्वारा कनाड़िया रोड़ क्षेत्र के स्कूली वाहनों की सघन जांच की गई। जांच में वाहनो के परमिट ,फिटनेस ,बीमा सहित सभी दस्तावेज चेक किये गए।वाहनों का निरीक्षण भी किया गया जिसमें चेक किया गया की वाहन फिटनेस शर्तो, परमिट शर्तों का उल्लंघन तो नही कर रहा है। फायर सेफ्टी उपकरण ,स्पीड गवर्नर सही से काम तो कर रहे है। साथ ही बच्चों और उनके पालकों से फीडबैक भी लिया गया की वाहन चालक , वाहन को तेज गति से तो नही चलाते है, या वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग तो नही करते है।
07 स्कूली वाहनों में विभिन्न कमिया पाए जाने,मोटरयान अधिनियम के विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर 35000 जुर्माना वसूला गया। साथ ही 02 बस बिना परमिट होने से जप्त की गई जिनसे अनुमानित 90000 जमा होने की संभावना है. इस कार्यवाही में आरटीओ इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा , ARTO राजेश गुप्ता, एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड एवम उनकी टीम उपस्थित रही।
स्कूल / शैक्षणिक संस्था बसों में सुरक्षा मानको की पूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु इंदौर जिले में स्थित स्कूली वाहनों की आक्समिक चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा ! अतः समस्त शैक्षणिक संस्थान/स्कूल संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने वाहन पूर्ण रूप से फिट होने एवं उनके समस्त आवश्यक दस्तावेज वैध होने पर ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वाहनों को संचालन किया जाना सुनिश्चित करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved