img-fluid

तौकीर रजा को शरण देने वाले पर एक्शन… मकान सीलिंग के साथ चल सकता है बुलडोजर

October 03, 2025

बरेली। यूपी (UP) के बरेली (Bareli) में पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद हुए बरेली बवाल के बाद अब बीडीए (BDA) ऐक्शन मोड में आ गया है। बवाल के दौरान तौकीर रजा (Tauqeer Raza) को शरण देने के आरोप में चर्चा में आए फरहत खां (Farhat Khan) के फाइक इंक्लेव (Faiq Enclave) स्थित मकान पर शुक्रवार को कार्रवाई तय मानी जा रही है। बताया गया है कि मौलाना तौकीर ने इसी मकान में पनाह ली थी। बीडीए ने गुरुवार तक का समय देते हुए फरहत खां को मकान खाली करने का नोटिस दिया था। बीडीए सीलिंग की कार्रवाई करेगा। इसके साथ बुलडोजर भी चल सकत है।


बीडीए ने फरहत खां समेत कई अन्य आरोपियों की संपत्तियों की सूची तैयार कर ली है, जिनमें डॉ. नफीस, नदीम खान से जुड़े तमाम उपद्रवियों के नाम भी शामिल हैं। बीडीए की लिस्ट में होटल, मैरिज होम, शोरूम और आवासीय भवन भी शामिल हैं, जिन पर अवैध निर्माण के चलते कार्रवाई प्रस्तावित है। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन का कहना है कि बवाल फैलाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से शामिल हों या परोक्ष रूप से मददगार। अवैध निर्माण पर प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। फरहत खां जैसे तमाम लोगों के भवनों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने बताया कि उपद्रवियों की संपत्तियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। फाइक इंक्लेव निवासी फरहत खां के मकान पर भी कार्रवाई की जानी है। बाकी कार्रवाई भी जारी रहेगी।

फाइक इन्क्लेव में फरहत खां के मकान में मौलाना ने ली थी पनाह:
बीते सप्ताह बरेली में जुमा नमाज के बाद हुए उपद्रव में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को फाइक इन्क्लेव निवासी फरहत खां के मकान में हाउस अरेस्ट किया था। क्योंकि मौलाना फरहत के मकान में शरण लेते पाए गए।

बीडीए की लिस्ट में कई बड़े उपद्रवियों की संपत्तियां
प्रशासन ने बवाल से जुड़े जिन लोगों की पहचान की है, उनमें डॉ. नफीस, नदीम खान जैसे नाम प्रमुख हैं। बीडीए ने इन लोगों की संपत्तियों की जांच कर उन्हें भी नोटिस भेज दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक शांति भंग करने वालों को अब कानूनन और प्रशासनिक दोनों स्तर पर जवाब देना होगा।

होटल-भवन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय है, उनकी संपत्तियों में होटल, मैरिज होम, शोरूम और कई आवासीय भवन शामिल हैं। बीडीए की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कई निर्माण या तो बिना अनुमति के हैं या फिर मानकों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे सभी निर्माणों पर जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा। बीडीए ने फरहत को नोटिस जारी कर दिया था, जिसमें उनका मकान नियमों के खिलाफ बना है। बीडीए की जांच में यह भवन अवैध निर्माण की श्रेणी में पाया गया। नोटिस में मकान खाली करने के लिए गुरुवार शाम तक का समय दिया गया था, जो पूरा हो गया है।

बीडीए, प्रशासन आज करेगा मंथन
मोहलत आज खत्म हो गई है। बीडीए शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर पुलिस बल के साथ कार्रवाई करेगा। माना जा रहा है कि मकान को गिराने की पूरी तैयारी कर ली गई है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

Share:

  • मैनचेस्टर में पूजा स्थल के बाहर हमला, लोगों को पहले कार से मारी टक्कर, फिर चाकू से अटैक

    Fri Oct 3 , 2025
    लंदन। मैनचेस्टर (Manchester.) के उत्तरी इलाके क्रम्पसल (Crumpsall) में हीटन पार्क सिनागॉग (Heaton Park Synagogue) के बाहर गुरुवार को योम किप्पुर (Yom Kippur) (यहूदी कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन) के दौरान एक हिंसक हमला हुआ। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने पहले अपनी कार से पूजा स्थल के बाहर मौजूद लोगों पर टक्कर मारी, फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved