img-fluid

मक्सी रोड और बडऩगर रोड पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

February 15, 2022

उज्जैन। लंबे समय बाद प्रशासन की टीम ने मिर्ची, हल्दी एवं मसालों की जाँच की तथा उनकी शुद्धता भी देखी। इस दौरान सेम्पल लिए गए हैं जबकि यह कार्य सतत होना चाहिए। जांच दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा, बी.एस.देवलिया व प्रभुलाल डोडियार ने बताया कि टीम द्वारा मक्सी रोड स्थित उंडासा गांव में संचालित आर.यू. एजेंसीस पर जाँच की कार्यवाही की गई। यहाँ शंका के आधार पर लालमिर्च पावडर, धनिया पावडर, हल्दी पावडर के नमूने लिये गये। इसी प्रकार बडऩगर रोड स्थित कार्तिक मेला ग्राउण्ड के समीप नोबल ट्रेडर्स से कैलादेवी मैदा, स्टार प्लस मैदा, पाण्डव गोल्ड मैदा एवं तंदूरी आटा के नमूने लिये और खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये है। जांच रिपोर्ट उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Share:

  • कल फिर दो सूने घरों में चोर घुसे

    Tue Feb 15 , 2022
    हर दिन हो रही चोरी की वारदातें-अब दिनदहाड़े ही बदमाश घरों को निशाना बना रहे उज्जैन। शहर में लगभग हर दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं और बदमाशों ने रात की जगह दिन में ही सूने घरों को निशाना बना शुरू कर दिया। कल भी इंंदौर रोड की दो कॉलोनियों के सूने मकान का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved