img-fluid

असम में पाकिस्तान समर्थकों पर हो रही कार्रवाई, अब तक 79 लोग गिरफ्तार, हिमंत सरमा ने दी जानकारी

June 01, 2025

नई दिल्‍ली । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) से सहानुभूति रखने के आरोप में राज्य में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार (arrest) किया गया है। इसके साथ ही पिछले माह पहलगाम आतंकी हमले के बाद से राज्य में इस तरह की गिरफ्तारियों की कुल संख्या 79 हो गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दरांग जिले के मंगलदाई निवासी फरीज-उल हक के रूप में हुई है।


मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 79 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’’ शर्मा ने पहले कहा था कि देशद्रोहियों पर राज्यव्यापी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो कथित तौर पर ‘‘भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों’’ में लिप्त हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि कथित पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के प्रावधान लगाए जाएंगे, लेकिन सभी पर नहीं।

Share:

  • बांग्लादेशी कोर्ट में पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आज से सुनवाई शुरू, जानें क्या है आरोप

    Sun Jun 1 , 2025
    ढाका. बांग्लादेश (Bangladesh) का इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री (former PM) शेख हसीना (Sheikh Hasina) के खिलाफ आरोपों की आधिकारिक सुनवाई (Hearing) शुरू करेगा. देश के इतिहास में पहली बार इस कार्यवाही का सरकारी चैनल बीटीवी पर सीधा प्रसारण होगा. हसीना को पिछले वर्ष 5 अगस्त को कोटा सिस्टम के खिलाफ शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved