img-fluid

SEBI मानकों के उल्लंघन पर एमटीएनएल पर कार्रवाई, एनएसई-बीएसई ने लगाया 13.46 लाख रुपये का जुर्माना

September 01, 2025

नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी (Government Telecommunications Company) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने जुर्माना (Fine) लगाया है। कंपनी ने शेयर बाजार (Stock Market) को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड संरचना संबंधी सेबी (SEBI) के मानकों का पालन न करने पर दोनों एक्सचेंजों (Exchanges) ने 6.73-6.73 लाख रुपये का दंड लगाया है।

फाइलिंग में एमटीएनएल ने बताया कि सेबी रेगुलेशंस, 2015 के प्रावधानों का पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई। इसमें महिला निदेशक की नियुक्ति न करना, ऑडिट समिति के गठन में खामी, नामांकन और परिश्रमित समिति, स्टेकहोल्डर संबंध समिति व प्रबंधन समिति के गठन में गैर-अनुपालन शामिल हैं।


कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि वह एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है और स्वतंत्र निदेशकों सहित सभी बोर्ड नियुक्तियां प्रशासनिक मंत्रालय यानी दूरसंचार विभाग करता है। एमटीएनएल ने बताया कि 15 अप्रैल से दो स्वतंत्र निदेशक, जिनमें एक महिला निदेशक भी शामिल हैं, की नियुक्ति दूरसंचार विभाग द्वारा की जा चुकी है। साथ ही चार और स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति का मामला केंद्र सरकार के पास लंबित है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने एनएसई और बीएसई से लगाए गए जुर्माने की माफी का अनुरोध किया है।

Share:

  • पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के पांच सदस्यों की मौत

    Mon Sep 1 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) के गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crashes) हो गया। हादसे में दो पायलटों सहित कम से कम पांच चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फारक (Faizullah Farak) ने एक बयान में कहा कि विमान डायमर जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved