img-fluid

पाकिस्तान समर्थक तुर्की की कंपनी Celebi पर एक्शन, दिल्ली HC ने कहा- सरकार का फैसला सही

July 07, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने तुर्की (Türkiye) की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी (Celebi) की याचिका खारिज कर दी है. कंपनी ने भारत सरकार (Indian Government) की ओर से सिक्योरिटी क्लीयरेंस (Security Clearance) रद्द किए जाने को चुनौती दी थी. सरकार ने ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के कारण उठाया था, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया.

सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CASIPL) ने कोर्ट में दलील दी थी कि सरकार का फैसला बिना ठोस कारण और नोटिस के लिया गया और इससे करीब 3,800 लोगों की नौकरियां, निवेशकों का भरोसा और एयरपोर्ट की सेवाएं प्रभावित होंगी. सेलेबी भारत के मुंबई एयरपोर्ट पर 70 फीसदी ग्राउंड ऑपरेशन संभालती है, जिसमें यात्री सेवा, माल ढुलाई, कागजी काम और ब्रिज ऑपरेशन शामिल हैं.


बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमलों और 26 पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन के मद्देनजर भारत सरकार ने भारतीय एयरपोर्ट्स पर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी. सुरक्षा मंजूरी रद्द करते समय सिविल एविेशन मंत्रालय ने कहा था, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी क्लियरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है,”

Share:

  • 10 दिन की बच्ची के पेट में हुआ दर्द, चाची ने दाग दी गर्म लोहे की रॉड

    Mon Jul 7 , 2025
    अमरावती: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती जिले (Amravati D0istrict) में अंधविश्वास (Superstition) की वजह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के मेलघाट क्षेत्र के चिखलदरा तालुका में स्थित दहेंद्री गांव (Dahendri Village) में एक 10 दिन की नवजात बच्ची (Newborn Girl) के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. एक महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved