
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने तुर्की (Türkiye) की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी (Celebi) की याचिका खारिज कर दी है. कंपनी ने भारत सरकार (Indian Government) की ओर से सिक्योरिटी क्लीयरेंस (Security Clearance) रद्द किए जाने को चुनौती दी थी. सरकार ने ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के कारण उठाया था, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया.
सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CASIPL) ने कोर्ट में दलील दी थी कि सरकार का फैसला बिना ठोस कारण और नोटिस के लिया गया और इससे करीब 3,800 लोगों की नौकरियां, निवेशकों का भरोसा और एयरपोर्ट की सेवाएं प्रभावित होंगी. सेलेबी भारत के मुंबई एयरपोर्ट पर 70 फीसदी ग्राउंड ऑपरेशन संभालती है, जिसमें यात्री सेवा, माल ढुलाई, कागजी काम और ब्रिज ऑपरेशन शामिल हैं.
बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमलों और 26 पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन के मद्देनजर भारत सरकार ने भारतीय एयरपोर्ट्स पर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी. सुरक्षा मंजूरी रद्द करते समय सिविल एविेशन मंत्रालय ने कहा था, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी क्लियरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है,”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved