img-fluid

करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर इंदौर में तीन जगह हुई कार्रवाई

January 12, 2023

इंदौर।  22 मांगों को लेकर करणी सेना (Karni Sena) ने भोपाल ( Bhopal) में बड़ा प्रदर्शन किया था। इंदौर (Indore) में भी कार्यकताओं ने उनके समर्थन में प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने तीन जगह उन पर मुकदमे दर्ज कर लिए।


पहली कार्रवाई लसूडिय़ा क्षेत्र में हुई। पुलिस का कहना है कि करणी सेना के अनुराग प्रतापसिंह, अजीत सिंह, राज प्रतापसिंह, सुभाष सिंह, हरिओम राजपूत और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। बांबे अस्पताल चौराहा महालक्ष्मी नगर में कार्यकर्ताओं ने बिना परमिशन धरना प्रदर्शन किया था, वहीं एक कार्रवाई महू पुलिस ने भी की है। ड्रीमलैंड चौराहे पर करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता इकट्ठे हुए थे और प्रदर्शन किया था, जिसके चलते करीब 30 से 40 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कार्रवाई की। उधर देपालपुर पुलिस ने बताया कि करणी सेना के इंदौर नाका पर मलखान सिंह, लाला दरबार, सुनेरसिंह, गौरव पाल अंतु और उनके साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। इससे पहले अपनी मांगों को लेकर भोपाल में चार दिनों तक करणी सेना ने आंदोलन किया था, जो बुधवार को समाप्त हुआ। करणी सेना की 22 में से 17 मांगों पर विचार करने के लिए सरकार तैयार हो गई।

Share:

  • पुरानी रंजिश में अकाउंटेंट को चाकू मारे

    Thu Jan 12 , 2023
    इंदौर। पुरानी रंजिश (Old Enmity) में एक अकाउंटेंट (Accountant) पर सपना संगीता रोड (Sapna-Sangita Road) पर हमला हो गया। घायल ने हमलावरों के नाम पुलिस को बताए हैं। जूनी इंदौर पुलिस (Juni Indore Police) ने बताया कि रितेश उर्फ गीतेश निवासी गणेश नगर भंवरकुआं की शिकायत पर राज जामौद, रोहित बबलू, रोशन और उनके साथियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved