img-fluid

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 155 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही

November 16, 2025

इंदौर। शहर (Indore City) में अपराध (Crime) व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) आर.के. सिंह के दिशा निर्देशन में शहर के चारों जोन के नेतृत्व में, दिनांक 15-16 नवंबर की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए सरप्राइज चैकिंग व कॉम्बिंग गश्त की गई।

इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 1065 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 511 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं….

जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 214 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार- 55-स्थाई, 72-गिरफ्तारी और 87-जमानती वारंट के साथ ही 61 समंस भी किए तामील। इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए


शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 155 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वालो के विरुद्ध 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर NDPS एक्ट की कार्यवाही की गई। वहीं सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध 23 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर की वैधानिक कार्यवाही।

आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए- 170 BNSS में-17 व 129 BNSS में-03, 126B/135(3) BNSS में-35, इस प्रकार कुल 55 बदमाशो/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामिल।

इस दौरान हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में ड्रोन पेट्रोलिंग कर की चैकिंग व निगरानी करते हुए, क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 215-गुंडे/बदमाशों, 42-नकबजनों, 09-लुटेरों, 92-चाकूबाजों, 163-निगरानीशुदा बदमाश और 33 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों तथा महिला संबंधी अपराधों एवं वाहनों में आगजनी व तोडफ़ोड़ में संलिप्त अपराधियों सहित करीब कुल 554 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर की कार्यवाही और आगे कोई अपराध ना करने की दी हिदायत ।

इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान चेक किये/पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।

Share:

  • मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के साथी मोहन यादव बने, हाईवे पर बैठकर भोजन किया

    Sun Nov 16 , 2025
    मथुरा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की 10 दिवसीय सनातन यात्रा (Sanatan Yatra) आज अपने दसवें और अंतिम दिन वृंदावन में भव्य समापन की ओर बढ़ रही है। यात्रा का ये अंतिम चरण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आज पदयात्रा जैत गांव से प्रस्थान कर लगभग 7 किलोमीटर का सफर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved