img-fluid

मीठी नदी घोटाले के मामले में मुश्किल में फंसे एक्टर डिनो मोरिया, मुंबई पुलिस ने की पूछताछ

May 27, 2025

मुंबई । गुनाह और राज जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाले डिनो मोरिया (Dino Morea) मीठी नदी घाटाले के मामले (Mithi River Scam Case) में मुश्किल में फंस गए हैं। सोमवार को इस सिलसिले में वह मुंबई पुलिस (mumbai police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश हुए। डिनो मोरिया के भाई सैंटिनो मोरिया (Santino Morea) से भी पुलिस ने पूछताछ की है। इस मामले में मुख्य आरोपी केतन कदम और सह आरोपी जय जोशी पर कोच्चि के एक फर्म मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से नदी से गाद निकालने वाली मशीनों के किराए के लिए नगर निगम से ज्यादा रकम वसूलने का आरोप है।

क्यों डिनो मोरिया से हुई पूछताछ
पुलिस के मुताबिक घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम ने एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई से फोन पर बात की थी। इसके बाद पुलिस ने डिनो मोरिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया। जानकारी के मुताबिक यह 65 करोड़ रुपये का घोटाला है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर केतन कदम ने डिनो मोरिया और उनके भाई से क्या बात की थी। पुलिस का कहना है कि डिनो मोरिया और केतन कदम के बीच लेनदेन या फिर लेनदेन की बातचीत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


पुलिस का कहना है कि मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी अधिकारियों की मिलीभगत से यह घोटाला किया गया था। 2020 में बीएमसी के अधिकारी गाद निकालने वाली मशीनों को देखने के लिए कोच्चि पहुंचे थे। कंपनी ने सिल्ट पुशर मशीन के लिए 3 करोड़ और मल्टीपर्पज ड्रेजिंग मशीनों के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की थी।

मशीनें खरीदने की जगह पर बीएमसी के अधिकारियों ने मशीनों को किराए पर लेने और फिर पर मीट्रिक टन के हिसाब से भुगतान करने की बात की इसके बाद बीएमसी के अधिकारियों ने टेंडर जारी कर दिया। बीएमसी के टेंडर में मैटप्रॉप कंपनी को एकाधिकार दे दिया गया। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर दीपक मोहन के खिलाफ भी केस दर्ज किया कया था।

ठेकेदारों ने जब मैटप्रॉप से संपर्क किया तो उन्हें जोशी और कदम से संपर्क करने को कहा गया। वे दोनों मोहन के साथ इस मामले में आरोपी हैं। इस पूरी प्रक्रिया में बीएमसी अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर्स का हर साल का मुनाफा शामिल था। पुलिस ने बताया कि ज्यादा कमाई के लिए मीठी नदी को भी कागज पर बढ़ा दिया गया।

Share:

  • गोरखपुर में सुर्खियों में आया मेरठ का नीला ड्रम कांड, यूनिवर्सिटी एग्जाम में पूछा मर्डर पर सवाल

    Tue May 27 , 2025
    गोरखपुर । यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) में इस साल तीन मार्च को 28 साल की मुस्कान रस्तोगी (Muskaan Rastogi) ने अपने बॉय फ़्रैंड साहिल शुक्ला (sahil shukla) के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत (Saurabh Rajput) की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जिस ढंग से काटकर नीले रंग के एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved