img-fluid

फिल्म शोले में ‘सांभा’ के कई सीन कटने से रो पड़े थे एक्टर मैक मोहन

May 14, 2025

मुंबई। फिल्म शोले में सांभा (Sambha in Sholay) का किरदार निभाने वाले एक्टर मैक मोहन (Mac mohan) उस दिन रोने लगे थे। शोले की स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें पता चला कि फिल्म में उनके कई सीन काट दिए गए हैं। थिएटर के मैनेजर ने भी भेज दिया था घर। जानिए किस्सा।

1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र स्टारर फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की पहचान कही जाती है। फिल्म की कहानी हो, डायलॉग हो या किरदार,ये एक ऐसी फिल्म बनी जो आज तक हर उम्र और वर्ग की ऑडियंस को पसंद आई। फिल्म के हर किरदार अमर हो गए। आज भी गब्बर का खौफ है और आज भी जय-वीरू की दोस्ती मशहूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में गब्बर के साथ विलेन बने नजर आए सांभा का किरदार निभाने वाले एक्टर मैक मोहन इस फिल्म को देखने के बाद फफककर रो पड़े थे। ये आंसू खुशी के नहीं बल्कि दुख के थे।

उस दिन सांभा की आंखों में थे आंसू
उस दिन रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी शोले की टेस्ट स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म से जुड़े एक्टर्स, सदस्य, पर्दे के पीछे काम करने वालों को ये फिल्म दिखाई गई। फिल्म देखने के बाद सभी खुश थे। सभी काम से खुश थे सिर्फ सांभा बने मैक मोहन के। दरअसल, इस फिल्म के लिए मएक्टर मैकमोहन ने कड़ी मेहनत की थी। लेकिन फिल्म में उनके कई और सीन होने थे जिन्हें काट दिया गया था।

मैकमोहन ने दुखी मन से डायरेक्टर रमेश सिप्पी से कहा कि अब तो मैं फिल्मों में अच्छे किरदार भी निभा रहा हूं लेकिन आपने तो मुझे जूनियर एक्टर बनाकर छोड़ दिया। इससे अच्छे तो आप शोले से मेरे ये सीन्स भी काट देते, मुझे दिलम से हटा दीजिए। इस बात पर डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कहा कि कुछ गैरजरुरी सीन उनकी तरफ से काटे गए हैं और कुछ सेंसर बोर्ड ने काट दिए। डायरेक्टर ने कहा कि अगर ये फिल्म हिट हुई तो तुम्हारा एक ही सीन ऑडियंस को सालों याद रहेगा।



थिएटर में लगी सांभा से मिलने की भीड़
शोले शुरुआती समय में चली नहीं थी। लेकिन जब कमाई शुरू हुई तो थिएटर के बाहर लंबी लाइन लगने लगी। कुछ लोग तो एक्टर मैकमोहन को सांभा कहकर पुकारने लगे। एक्टर को लगा शायद रमेश सिप्पी ने उनके डिलीट किए हुए सीन वापस से फिल्म में जोड़ दिए हैं। ऐसे में मैकमोहन अपने परिवार के साथ खुद फिल्म देखने मिनर्वा थिएटर पहुंचे। एक्टर ने देखा ऑडियंसउनकी फिल्म शोले एन्जॉय कर रही है। वो खुश थे। लेकिन जैसे ही इंटरवल हुआ लोगों ने उन्हें पहचान लिया। थिएटर के बाहर अगले शो के लिए बैठे लोगों भी सांभा से मिलने की भीड़ लगाने लगे। लेकिन भीड़ बेकाबू हो रही थी। थिएटर के मैनेजर को लगा ऐसे तो उन्हें शो कैंसिल करना पड़ेगा।

थिएटर से भेजा गया घर
मिनर्वा थिएटर के मैनेजर एक्टर मैकमोहन के पास आए और उन्हें जाने के लिए कह दिया। मैनेजर ने कहा कि अगर आप यहीं रहे तो भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सकेगा। ऐसे में थिएटर के पीछे वाले गेट पर उनकी गाड़ी मंगवाई गई। उनके परिवार के साथ उन्हें थिएटर से विदा किया गया और इस तरह सांभा का किरदार देशभर में मशहूर हुआ।

Share:

  • केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर किया हमला, बोले- उसने मोर आवास मोर अधिकार को छीना

    Wed May 14 , 2025
    अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि आज राज्य में करीब 18 लाख आवास का संकल्प (Resolution 18 lakh houses fulfilled) पूरा हो गया है। मैं यहां आकर प्रसन्न हूं और सभी को बधाई देता हूं। इसके साथ ही मामा शिवराज ने कांग्रेस पर हमला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved