img-fluid

एक्टर ने किया ऐसा दावा? शाहरुख खान को सैयारा में डाल दो, फिल्म फ्लॉप हो जाएगी

August 15, 2025

मुंबई। साल 2025 में ‘सैयारा’ (Sayara) फिल्म की जबरदस्त सक्सेस ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस फिल्म में ना बड़ा हीरो है और ना ही कोई टॉप हीरोइन. ‘सैयारा’ (Sayara) से अहान पांडे (Ahaan Pandey) ने डेब्यू किया है, जबकि अनीत पड्डा पहले कुछ छोटे-मोटे रोल्स में नजर आ चुकी हैं. लेकिन ‘सैयारा’ ने दोनों को टॉप स्टार बना दिया है. इस फिल्म में वरुण बडोला ने भी काम किया है. हाल ही में एक्टर ने कहा कि अगर ‘सैयारा’ में अहान पांडे की जगह शाहरुख खान होते, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट जाती.

एक इंटरव्यू में कहा कि ‘सैयारा’ की सफलता उतनी नहीं होती, अगर फिल्म में अहान पांडे की जगह शाहरुख खान होते. वरुण का मानना है कि शाहरुख की मौजूदगी फिल्म पर भारी पड़ जाती और फिल्म की कहानी पीछे छूट जाती. वरुण बडोला ने नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट पर कड़ी असहमति जताई कि ‘सैयारा’ की सफलता यह साबित करती है कि हिट फिल्म के लिए अब स्टार्स की जरूरत नहीं होती है.



शाहरुख को डाल दो, फिल्म फ्लॉप हो जाएगी
उन्होंने यह भी कहा कि अगर ‘जवान’ में शाहरुख खान की जगह आहान पांडे होते, तो वह फिल्म फ्लॉप हो जाती. एक्टर ने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि अब हमें स्टार्स की जरूरत नहीं है. ये सच नहीं है. अभी आप अहान पांडे को उठाकर जवान में डाल दो, फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. शाहरुख को सैयारा में डाल दो, सैयारा फ्लॉप हो जाएगी. शाहरुख इस फिल्म के लिए बहुत बड़े हो जाएंगे और अहान के पास जवान को चलाने के लिए वो पर्सनैलिटी नहीं है.’

सही टैलेंट को सही कहानी मिलना जरूरी
बातचीत के दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है, अहान का करियर किस दिशा में जाएगा. इस पर वरुण ने जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि यह सब उसकी पसंद पर निर्भर करेगा. उन्होंने नेपोटिज्म और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा के बढ़ते चलन पर भी बात की. वरुण का मानना है कि स्टार्स की भूमिका को पूरी तरह खारिज करना चीजों को बहुत साधारण बना देता है. उन्होंने कहा, ‘मामला ये है कि सही टैलेंट को सही कहानी से मिलाया जाए.’

500 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है ‘सैयारा’
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन रोमांटिक फिल्म बन गई है. फिल्म की कहानी एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर की है, जिसकी मुलाकात एक उभरती हुई जर्नलिस्ट वाणी बत्रा से होती है.जैसे-जैसे वे एक साथ काम करते हैं, दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. इस मूवी में वरुण बडोला ने अहान पांडे के पिता का रोल निभाया है.

Share:

  • शाहरुख खान की ‘किंग’ के लिए फैंस को करना होगा लंबा इंतजार, जानिए वजह

    Fri Aug 15 , 2025
    मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म किंग (King) को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, फैंस को इस फिल्म के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। पहले ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved