
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में एक बार फिर दुखों का पहाड़ (Mountain of Sorrows) टूट पड़ा है, हाल ही में सलमान खान और अजय देवगन के साथ फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुकुल सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी कई फिल्मों में नजर चुके हैं. फिल्मी दुनिया का इतना फेमस चेहरा यूं अचानक से अलविदा बोल गया कि लोग अभी तक शॉक में हैं. मुकुल की डेथ 23 मई की रात को हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved