
डेस्क। टेलीविजन अभिनेता नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के घर किलकारी गूंजी है। अभिनेता की पत्नी (Wife) ने एक बच्ची (Baby Girl) को जन्म दिया है। इसके साथ ही नकुल दूसरी बार पिता (Father) बन गए हैं। इस बात की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी गई। इसमें नकुल ने परिवार की खुशी को खूबसूरती से व्यक्त किया।
अपनी नवजात बच्ची के साथ बिताए खूबसूरत पलों को साझा करते हुए नकुल ने लिखा, “वह आ गई है। सूफी को आखिरकार उसकी रूमी मिल गई। हमारे दिल पूरे हो गए हैं। 15 अगस्त 2025। आपका काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि अपने भीतर उन सभी बाधाओं को खोजना है जो उसके खिलाफ खड़ी की हैं।”
View this post on Instagram
नकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है। इसमें पहली तस्वीर उनके बेटे सूफी की है, जिसमें वह अपनी छोटी बहन को गोद में लिए हुए है। दूसरी तस्वीर में नकुल नवजात बच्ची के पास बैठे हैं। बच्ची पालके में है और नकुल आंखे बंद किए उसके पास बैठे हैं। उनके चेहरे पर एक सुकून और प्रार्थना का भाव साफ दिख रहा है। तीसरी तस्वीर में नकुल और उनकी पत्नी जानकी मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहे हैं। ये तस्वीर बेटी के जन्म से ठीक पहले ली गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved