मुंबई। साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का एक अलग फैन बेस है। एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों जैसे हीरोपंती, एंटरटेनमेंट में काम किया है। उनका सबसे यादगार किरदार सलमान खान (Salman khan) की वांटेड में गनी भाई और सिंघम में जयकांत शिकरे जैसे यादगार विलेन के किरदार निभाए हैं।
प्रकाश राज कई साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी अपने काम से ऑडियंस को इम्प्रेस कर चुके हैं। अपने काम की वजह से मशहूर एक्टर का बॉलीवुड कनेक्शन भी है। क्या आप जानते हैं प्रकाश राज रिश्ते में गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के जीजा जी लगते हैं?
कृष्णा अभिषेक के जीजा लगते हैं
बता दें, कृष्णा 6 साल पहले हैदराबाद में काम के सिलसिले में गए थे। इस दौरान वो अपनी बहन पोनी के घर उनसे मिलने पहुंचे। उनके जीजा जी एक्टर प्रकाश राज ने खुद अपने हाथों से बिरयानी पैक कर के उन्हें दी थी। इसके अलावा कृष्णा ने फिल्म एंटरटेनमेंट में उनके साथ काम भी किया था। फिल्म प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो भी है जहां पोनी अपने बेटे को कहती हैं कि वो कृष्णा को अबू मामा कहें। दोनों परिवारों में खास रिश्ता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved