img-fluid

एक्टर राजपाल यादव मेलबर्न में कर सकेंगे अपनी फिल्म का प्रचार, दिल्ली HC ने दी अनुमति

June 25, 2025

नई दिल्ली। अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनकी आगामी फिल्म ‘मेरा काले रंग दा यार’ (Movie ‘Mera Kale Rang Da Yaar’) के प्रचार के लिए 27 जून से 5 जुलाई के दौरान उनको मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की याचिका को स्वीकार कर लिया है। जस्टिस रजनीश कुमार गुप्ता ने 23 जून को हुई सुनवाई में राजपाल यादव के आवेदन और टिकटों का अवलोकन किया।

अदालत ने पाया कि राजपाल यादव को पहले भी ट्रायल कोर्ट की ओर से विदेश यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि आवेदक का पासपोर्ट जो ट्रायल कोर्ट में जमा है, उसे इस शर्त पर रिहा करने का निर्देश दिया जाता है कि भारत आने पर वह पासपोर्ट को वापस जमा कर देगा। फिर अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख दे दी।


अदालत की ओर से तय की गई शर्त के तौर पर राजपाल यादव को 1 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद (एफडीआर) प्रस्तुत करने, अपना सेल फोन चालू रखने और किसी भी अन्य संपर्क विवरण की जानकारी जांच अधिकारी को देने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले साल जून में चेक बाउंस मामले में राजपाल यादव की सजा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।

हालांकि अदालत ने इसके लिए शर्त लगाई थी कि राजपाल यादव प्रति पक्ष के साथ सौहार्दपूर्ण समझौते तक पहुंचने की संभावना तलाशने के लिए उपायों को अमल में लाएं। तब यादव के वकील ने कहा था कि यह एक वास्तविक लेनदेन था, जिसमें एक फिल्म के निर्माण के लिए रकम भुगतान का वादा किया गया था, लेकिन फिल्म फ्लाप हो गई थी, जिससे भारी नुकसान हुआ था।

अभिनेता मामले में आरोपी हैं जिसके लिए सजा को जून 2024 में दिल्ली हाईकोर्ट ने निलंबित कर दिया था। उस समय न्यायालय ने देखा था कि राजपाल यादव कठोर अपराधी नहीं हैं। उन्हें शिकायतकर्ता कंपनी के साथ मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने पर विचार करने की सलाह दी थी। मामला वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट मध्यस्थता केन्द्र के समक्ष विचाराधीन है।

Share:

  • आपातकाल : वह दिन जब इंदिरा गांधी सरकार ने 200 पत्रकारों को भेजा था जेल

    Wed Jun 25 , 2025
    नई दिल्‍ली। इंदिरा गांधी सरकार (Indira Gandhi government) के दौर में 40 साल पहले देश पर आपातकाल (Emergency) थोपा गया था। इस दौरान मीडिया को भी कंट्रोल करने की कोशिश हुई थी। अखबारों पर सेंसरशिप लगी तो वहीं पत्रकार गिरफ्तार कर जेल में डाल दिए गए और न्यूज एजेंसियों का विलय हो गया। इस तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved