img-fluid

52 साल के हुए अभिनेता समीर सोनी, पत्नी नीलम कोठारी ने खास अंदाज में दी बधाई

September 29, 2020
अभिनेता समीर सोनी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी व जानी-मानी अभिनेत्री नीलम कोठारी ने सोशल मीडिया पर उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। नीलम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों का कोलाज बनाकर साझा किया है। इसके साथ ही नीलम ने समीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-‘जन्मदिन की बधाई हसबैंड। आप लाखों में एक हो, आप पागल हो, क्रेजी हो और जिद्दी भी हो। लेकिन मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मैं आपके बिना क्या करुंगी। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’
80 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रहीं नीलम कोठारी समीर सोनी की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने 24 जनवरी 2011 में शादी की थी। टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाले समीर सोनी की नीलम से मुलाकात एकता कपूर के एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया। वहीं नीलम की भी समीर से यह दूसरी शादी थी। दोनों साथ में एक खुशहाल जिंदगी बीता रहे हैं।
समीर और नीलम की एक बेटी है जिसे दोनों ने गोद लिया है। नीलम अब अभिनय की दुनिया से दूर है। बागबान, विवाह, फैशन आदि फिल्मों से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले समीर सोनी जल्द ही फिल्म मुंबई सागा में नजर आएंगे।

Share:

  • अनुबंध खेती में एमएसपी की आशंका

    Tue Sep 29 , 2020
    – प्रमोद भार्गव राजग सरकार ने कृषि सुधार के बहाने तीन विधेयक संसद से बिना किसी बहस के पारित करा लिए हैं। बहस नहीं होने के कारण विधेयकों की इबारत के गुण-दोष स्पष्ट रूप में सामने नहीं आ पाए हैं। इन विधेयकों को लेकर हरियाणा और पंजाब में किसान संगठन जबरदस्त एवं उग्र विरोध पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved