img-fluid

एक्टर शिव राजकुमार ने जनता की सेवा को लेकर कही बड़ी बात, ’45’ के प्री-रिलीज इवेंट पर दिया खास संदेश

December 22, 2025

डेस्क। कन्नड़ के मशहूर एक्टर (Actors) शिव राजकुमार (Shiva Rajkumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट (Pre-release Event) पर जनता की सेवा (Public Service) को लेकर अहम बात कही है। उनका कहना है कि लोगों का भला करने के लिए पॉलिटिशियन (Politician) होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मिली पहचान का इस्तेमाल ताकत के बिना भी किया जा सकता है। अपने फैंस के बीच शिवन्ना के नाम से मशहूर एक्टर रविवार को चेन्नई में ’45’ की प्री-रिलीज के मौके पर बोल रहे थे।

फिल्म ’45’ में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज उपेंद्र, राज बी शेट्टी और तमिल एक्टर विजय एंटनी भी हैं। पत्रकार ने एक्टर से पूछा कि कन्नड़ स्टार्स तमिल स्टार्स की तरह राजनीति में क्यों नहीं आते? इस पर शिव राजकुमार ने कहा, ‘मुझे राजनीति समझ नहीं आती। मैं बिना किसी खास पावर या पद के सबकी मदद करना चाहता हूं।’


राज बी शेट्टी ने डायरेक्टर के जबरदस्त समर्पण की तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने तीन साल तक बिना सोए इस फिल्म पर काम किया। उन्होंने कहा ‘मैं भी एक डायरेक्टर हूं, मैंने कन्नड़ में कुछ फिल्में की हैं। हालांकि जब मैंने उनका काम देखा, तो मुझे थोड़ी जलन हुई कि मुझमें इतना डेडिकेशन नहीं है।’

एक्टर और निर्देशक उपेंद्र राव ने इस मौके पर कहा ‘सिर्फ एक प्रोड्यूसर को पिच करने के लिए, उसने बैकग्राउंड स्कोर और डबिंग के साथ एक पूरी एनिमेटेड फिल्म बनाई। इसमें लगभग एक साल लगा। यह पहली बार है जब किसी ने इस तरह से किया है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे रहस्यमयी नंबर ’45’ तीन मुख्य किरदारों की किस्मत को आकार देता है। फिल्म ’45’ पूरे भारत में रिलीज होने वाली है और इसे एक्शन-ड्रामा फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है।

Share:

  • मणिपुर में 10 महीनों से राष्ट्रपति शासन से बढ़ी मुश्किलें, पेट्रोल पंप डीलरों ने सरकार को दी चेतावनी

    Mon Dec 22 , 2025
    इंफाल। मणिपुर (Manipur) में पेट्रोल पंप डीलरों (Petrol Pump Dealers) ने उगाही और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर सरकार (Goverment) को कड़ा संदेश दिया है। डीलरों ने चेतावनी दी है कि यदि 28 दिसंबर तक सुरक्षा और उगाही पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपने पेट्रोल पंपों का संचालन बंद करने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved