img-fluid

अभिनेता Sonu Sood ने BJP संगठन महामंत्री बीएल संतोष से की मुलाकात

July 22, 2022


नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की है. सूत्रों के हवालों से यह जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने दिल्ली में बीएल संतोष के आवास पर सोनू सूद से मुलाकात की है. बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद इसी साल पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मोगा सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद से चर्चा थी कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. इसके उलट सोनू सूद की बहन पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गईं. इस दौरान सोनू सूद ने भी तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी.


केजरीवाल ने की थी सोनू सूद की तारीफ
सोनू सूद से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस दौरान केजरीवाल ने बच्चों के लिए देश के मेंटर कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया था और कहा था कि सोनू सूद हमारे ब्रांड एम्बेस्डर होंगे.

सीएम केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं. आज इतनी सारी सरकारें जो नहीं कर पा रहीं वो सोनू सूद कर रहे हैं. जो भी सोनू सूद से मदद मांगता है, वे उसकी मदद करते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि गरीब बैकग्राउंड से आने वाले बच्चे बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें गाइड करने वाला कोई नहीं होता.

Share:

  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है सीबीआई - अरविंद केजरीवाल

    Fri Jul 22 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कुछ दिनों में (In Few Days) सीबीआई (CBI) डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को गिरफ़्तार कर सकती है (May Arrest) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved