
नई दिल्ली। पंजाब के मोहाली(Mohali of Punjab) जिले की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से जुड़े एमएमएस कांड ने पूरे देश को हिला दिया है। दरअसल, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर लीक हो गए। जिसे हॉस्टल की ही एक लड़की पर शूट कर लड़कों को भेजने के आरोप हैं। इसके बाद इस घटना से क्षुब्ध कॉलेज की आठ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना के सामने आने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) हो रहा है। वहीं इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने सभी से संयम बनाये रखने की अपील की है। सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा-”चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ये वक्त हमारी बहनों का साथ देने का है और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने का है। ये वक्त हमारी परीक्षा का है। पीड़ित पक्ष की परीक्षा का नहीं। जिम्मेदारी से काम लें।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved