
मुंबई। रक्त चरित्र और नायक जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर एजाज खान को NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने मंगलवार को पकड़ लिया है. ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) का नाम सामने आया था. एनसीबी (NCB) ने एजाज की लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. बता दें कि एजाज खान आज राजस्थान से मुम्बई लैंड हुए जहां पर एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान एजाज ने कहा कि उन्हें डिटेन नहीं किया गया है बल्कि वह खुद चलकर आए हैं और उन्हें सर ने मिलने के लिए बुलाया है.

बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss Season 7) के अलावा उन्होंने कॉमेडी नाइट विद कपिल, करम अपना-अपना, कहानी हमारे महाभारत (Mahabharat) की और रहे तेरा आशीर्वाद जैसे सीरियलों में भी काम किया हैं. बिग बॉस में साथी कंटेस्टेंट के साथ मारपीट करने के बाद एजाज को शो से निकाल दिया गया था. जैसा कि शो में नियम है कि खिलाड़ी एक दूसरे पर हाथ नहीं उठा सकते, ऐसे में ये नियम तोड़ना एजाज को तब भारी पड़ा था.
एजाज अपनी परफॉर्मेंस या फिर अपनी हरकतों के चलते हमेशा ही विवादों में बने रहे हैं. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) में अपना एपिसोड प्रसारित नहीं होने के चलते एजाज ने आपत्ति दर्ज कराई थी. एजाज ने सोशल मीडिया के जरिए कपिल शर्मा शो पर जमकर भड़ास निकाली थी. एजाज ने कहा था कि कपिल खुद को शाहरुख और सलमान खान की तरह समझने लगे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved