
मुंबई । फिल्म नगरी (Film Nagari )की वर्सोवा (Versova) इलाके में रहने वाली एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस (struggling actress) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police)ने किया गिरफ्तार है। एक्ट्रेस पर नाबालिग नौकरानी (minor maid on actress) के साथ मारपीट का आरोप लगा है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक एक्ट्रेस ने नाबालिग को सैंडल से पीटा है। वहीं बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने नौकरानी के देरी से काम करने के चलते ऐसा किया। अभिनेत्री (Actress) को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। एक्ट्रेस ने नाबालिग के साथ इस वजह से मारपीट (Beating) की क्योंकि उसने समय पर काम खत्म नहीं किया। आरोपी अभिनेत्री मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहती हैं, वहीं वर्सोवा पुलिस ने ही उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने वर्सोवा के फ्लैट में अकेले ही रहती है। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कई बार मारपीट हो चुकी है और कहा जाता है कि वो सही से काम नहीं कर रही है। पीड़िता ने कहा कि उसने अभी तक इस बारे में कभी शिकायत नहीं की थी, लेकिन इस बार अभिनेत्री ने उसके साथ मारपीट की और फोटोज- वीडियोज के लिए उसे कपड़े उतारने तक को कहा।
A 25-year- old actress arrested by Versova Police for assaulting a minor house-help for delay in work. As per the victim, the accused beat her up with sandals: Mumbai Police
— ANI (@ANI) December 12, 2021
पीड़िता का कहना है कि उसे आरोपी एक्ट्रेस ने सैंडल से पीटा है, वहीं उसके माथे पर चोट भी लगी है। जिसके कारण पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता की चोट देखने के बाद उसकी बहन ने उससे पूछा तो नाबालिग ने सब कुछ बताया, जिसके बाद पुलिस शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को पता था कि डोमेस्टिक हेल्प के लिए जिस लड़की को वो काम पर रख रही है, वो नाबालिग है, उसके बाद भी उससे काम करवाया गया। पुलिस ने बताया है कि एक्ट्रेस को सोमवार तक पुलिस कस्टडी में रहना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved