img-fluid

एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किया था ‘भाबीजी घर पर है’ शो, फिर हुआ पछतावा, बोली- लगा कि करियर…

May 26, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। सौम्या को शो(show to soumya) का टाइटल नहीं पसंद (don’t like the title)आया था। करीब 6-7 महीने तक वो इस शो को रिजेक्ट (reject the show)करती रहीं। प्रोड्यूसर्स (producers)लगातार सौम्या(Saumya) को मनाते रहे, तब जाकर उन्होंने इस शो को करने के लिए हामी भरी थी। सौम्या ने शो को साल 2015 में ज्वॉइन किया था। पांच साल इसमें गोरी मेम का किरदार निभाया, फिर इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था।

एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था शो

Digital Commentary संग बातचीत में सौम्या ने कहा- जब मैंने शो की शूटिंग शुरू की थी तो लगा था कि मेरा करियर ये शो डुबा देगा। मैंने करियर में बहुत बड़ी गलती कर ली है। मेरा उस समय जो बॉयफ्रेंड था, उसको मैंने कॉल की और बताया कि पूरे करियर में मैं अब भाबीजी के नाम से ही जानी जाऊंगी। मैंने खुद को बर्बाद कर लिया है।

सौम्या की पलटी किस्मत

शो से पीछे हटने को लेकर सौम्या ने इस सिलसिले में प्रोड्यूसर्स से भी बात की। कुछ हफ्तों में शो शुरू होने वाला था, ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने कहा कि हम तुम्हारे खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। ऐसे में सौम्या ने शो को करना ही ठीक समझा। धीरे-धीरे सौम्या को एहसास हुआ कि वो इसी शो के लिए बनी हैं। ऐसे में सौम्या ने शो के साथ जुड़े रहना ठीक समझा। पांच साल तक वो इस शो का हिस्सा रहीं।


सौम्या ने जब शो छोड़ा तो उनका पैसे से बहुत नुकसान हुआ। प्रोड्यूसर्स उन्हें रोक रहे थे, लेकिन सौम्या ने एक नहीं सुनी। किसी के लिए इतना पैसा कमाना आसान नहीं। जो सौम्या को एक एपिसोड का मिल रहा था। क्योंकि वो उस समय का पॉपुलर शो का था टीआरपी भी इसकी काफी हाई थी। लेकिन सौम्या ने इसे क्विट किया। आज सौम्या नए मीडियम्स को ट्राय कर रही हैं।

Share:

  • एसआईटी ने चुनाव आयोग को सौंपी सारण हिंसा की रिपोर्ट, तीन अफसरों पर गिर सकती है गाज

    Sun May 26 , 2024
    छपरा (Chhapra) । सारण संसदीय क्षेत्र (Saran) में चुनाव बाद भड़की हिंसा मामले (violence cases) की जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग (election Commission) को सौंप दी गई है। शनिवार को छठे चरण के मतदान के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी इसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved