img-fluid

काजल अग्रवाल की एक्सीडेंट में मौत की सोशल मीडिया पर फैली खबर, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं सुरक्षित हूं…’

September 09, 2025

नई दिल्ली । साउथ और बॉलीवुड (South and Bollywood) में अपनी अदाओं का जलवा दिखाने वाली काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) का क्या निधन हो गया? सोशल मीडिया ये खबरें आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कुछ असत्यापित खबरों में दावा किया गया कि काजल का सड़क हादसे में निधन हो गया है. खबरों के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को खारिज किया और अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

दरअसल, सोमवार (9 सितंबर) की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खबरें वायरल हो गईं कि काजल अग्रवाल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया. इनमें दावा किया गया कि काजल अग्रवाल एक गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं और उनकी मौत हो गई है. यह खबर इतनी तेजी से फैली कि #KajalAggarwal ट्रेंड करने लगा और उनके फैंस बेहद परेशान हो गए. काजल ने तुरंत इन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.


काजल ने दिया जवाब
इन अफवाहों के बीच काजल अग्रवाल ने खुद आगे आकर इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज और X (ट्विटर) अकाउंट पर एक मैसेज पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, ‘मैंने कुछ बिना सबूत वाली खबरें देखी हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि मैं एक दुर्घटना में घायल हो गई हूं और अब इस दुनिया में नहीं हूं! सच कहूं तो, यह काफी अजीब है क्योंकि यह बिल्कुल गलत है. भगवान की कृपा से, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक, सुरक्षित और बहुत अच्छी हूं. मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर यकीन न करें और न ही इसे आगे बढ़ाएं. आइए हम सकारात्मकता और सच्चाई पर अपनी ऊर्जा केंद्रित करें.’

मैं अभी बिजी हूं…’
इसके अलावा, जब ईटाइम्स ने काजल से इस बारे में संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं अभी बिजी हूं, बाद में आपसे बात करूंगी.’ यह बयान भी इस बात का सबूत था कि एक्ट्रेस पूरी तरह सुरक्षित हैं.

मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं काजल
हाल ही में, काजल अपने पति गौतम किचलू के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी इस जर्नी की फोटोज शेयर कीं और लिखा, ‘मालदीव: मेरा बार-बार लौटने वाला प्यार’ हर महीने यहां आना मुझे हमेशा अच्छा लगता हैय इसकी अनंत सुंदरता, चमक और सूर्यास्त, जो प्रकृति का सबसे खूबसूरत रनवे लगते हैं, हर बार मेरा दिल जीत लेते हैं.’

काजल का वर्कफ्रंट
काजल अग्रवाल ने हाल ही में विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में काम किया है. इसके अलावा, वह सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ बॉलीवुड फिल्म सिकंदर में नजर आईं. उनका अगला बड़ा प्रोजेक्ट कमल हासन के साथ ‘इंडियन 3’ है. इसके साथ ही, वह नितेश तिवारी की दो भागों में बनने वाली महाकाव्य फिल्म ‘रामायणम्’ का हिस्सा हैं. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में काजल, यश के साथ ‘मंदोदरी’ की भूमिका में नजर आएंगी, जो रावण की पत्नी का किरदार है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Share:

  • रिटायर संयुक्त निदेशक को डिजिटल अरेस्ट कर 12 लाख वसूले, अश्लील मैसेज भेजने में जेल की धमकी

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । साइबर जालसाज(Cyber ​​fraudsters) ने केंद्रीय मंत्रालय(Union Ministry) से रिटायर संयुक्त निदेशक(Retired Joint Director) कृपा शंकर गौतम (77) को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest) रखा। जालसाज ने उनपर मनी लांड्रिंग व दो सौ महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में जेल भेजने की धमकी दे 12 लाख रुपए वसूल लिए।गोमतीनगर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved