img-fluid

अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं एक्ट्रेस काजोल की मां तनुजा, ICU में थीं भर्ती

December 20, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीबुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) की मां तनुजा Tanuja (80) को मुंबई के एक अस्पताल से सोमवार रात छुट्टी दे दी गई. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. कुछ दिन पहले ही वह अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती थी. उन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया था.

‘ज्वेल थीफ’ और ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्मों की मशहूर एकट्रेस को उम्र संबंधी समस्याओं के बाद बीते रविवार शाम को जुहू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सूत्र ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘उन्हें कल देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, क्योंकि उनके सभी स्वास्थ्य मानक सामान्य थे.’

[relopst]
1960 और 1970 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री तनुजा ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ बांग्ला फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 1950 की फिल्म ‘हमारी बेटी’ से एक बाल कलाकार के रूप में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तनुजा, अभिनेत्री काजोल और तनीषा मुखर्जी की मां हैं. तनुजा को आखिरी बार प्राइम वीडियो के 2022 में आए शो ‘मॉडर्न लव: मुंबई’ में देखा गया था.

काजोल ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर दिल छू लेने वाले मैसेज के साथ उनकी तस्वीर साझा की थी और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था, बर्थडे गर्ल सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से सभी को धन्यवाद देती है अत्यंत कृतज्ञता के साथ कहती है ‘धन्यवाद’.

Share:

  • ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर बेच रहे थे टी-शर्ट और लोवर

    Wed Dec 20 , 2023
    इन्दौर। खातीपुरा मार्केट (Khatipura Market) में ब्रांडेड कंपनी (Branded Company) का लोगो लगाकर लोवर, टी-शर्ट और अन्य माल बेचने वाले दो दुकानदारों को पुलिस सेंट्रल कोतवाली ने गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की। इन दुकानों से पुलिस ने 1 लाख 35 हजार का माल भी जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार कल अंडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved