img-fluid

मनाली की खूबसूरत वादियों में सर्दियों का मजा ले रही है अभिनेत्री कंगना रनौ

November 18, 2020
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों मनाली की खूबसूरत वादियों में सर्दियों का मजा ले रही है।  कंगना रनौत इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ है। हाल ही में कंगना उदयपुर में अपने भाई अक्षत की शादी सामारोह में भी शामिल हुई थी। सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली कंगना ने  मंगलवार को ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है, जिसमें वह सर्दियों के मौसम में धूप का मजा लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-‘सुप्रभात दोस्तों…मनाली बहुत खूबसूरत और ठंडा है। आज सुबह की शुरुआत में यहां का तापमान माइनस दो डिग्री था।यदि हम प्रकृति की धुन पर डांस करना सीखे तो सभी मौसम खूबसूरत है!’ 
सोशल मीडिया पर कंगना की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही ए एल विजय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएगी। इस फिल्म के अलावा कंगना रजनीश घई द्वारा निर्देशित फिल्म धाकड़ में एक्शन अवतार में नजर आएगी। इसके अलावा कंगना रनौत सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म तेजस में भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह फाइटर पायलट की भूमिका में होगी।

Share:

  • चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स सम्मेलन में कहा- दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं

    Wed Nov 18 , 2020
    बीजिंग । कोरोना संक्रमण पूरे विश्व में काफी तेजी से फैल रहा है. विश्व में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. वहीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS conference) में बोलते हुए चीनी राष्ट्रपति (Chinese President ) शी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved