img-fluid

एक्ट्रेस ने नेता पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे होटल में बुलाया… मना करने पर भी भेजे आपत्तिजनक मैसेज

August 21, 2025

डेस्क। केरला (Kerala) में एक अभिनेत्री रिनी जॉर्ज (Actress Rini George) ने एक युवा नेता के खिलाफ गंभीर व्यक्तिगत शिकायतें (Serious Personal Complaints) दर्ज कराई हैं। उन्होंने इस नेता पर कथित तौर पर साढ़े तीन साल से उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजने और अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपनी चिंताएं व्यक्त करने और अपनी परेशानी बताने की कोशिश की, तब भी इस नेता ने उनकी चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया और उन्हें परेशान करना जारी रखा। हालांकि इस एक्ट्रेस ने सार्वजनिक रूप से उस नेता का नाम या राजनीतिक संबद्धता का खुलासा नहीं किया है।


20 अगस्त को मीडिया से बात करते हुए रिनी ने बताया कि उस नेता ने उन्हें एक फाइव स्टार होटल में बुलाने का भी प्रस्ताव दिया था। रिनी ने बताया कि उन्होंने उस नेता को कई बार चेतावनी दी और यहां तक कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी उसकी शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और उसका व्यवहार नहीं बदला। बार-बार पूछे जाने के बावजूद उन्होंने नेता की पहचान उजागर नहीं की, लेकिन यह कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति एक मौजूदा विधायक है। रिनी ने बताया, ‘उस नेता ने मुझे आपत्तिजनक मैसेज भेजे और एक खास जगह पर मिलने को कहा। जब मैंने उसे रोका और धमकाया तो उसने उल्टा मुझे चुनौती दी और कहा-‘जाओ, बताओ जिसे बताना है, किसी को फर्क नहीं पड़ता।’

उन्होंने यह भी बताया कि उनका उस नेता से संपर्क सोशल मीडिया के जरिए हुआ था और यह सब करीब तीन साल पहले शुरू हुआ था। आखिरी बार उस नेता ने उन्हें फरवरी 2025 में मैसेज किया था। रिनी कहती हैं कि जब पहली बार उस नेता ने उन्हें होटल बुलाने की बात की तो उन्होंने सख्त विरोध जताया था। हालांकि, थोड़े समय बाद यह सिलसिला दोबारा शुरू हो गया। रिनी ने आगे कहा, ‘जब यह सब हुआ, तब मुझे उम्मीद थी कि पार्टी के वरिष्ठ लोग मेरी मदद करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मेरी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया। अब मुझे लगने लगा है कि उस पार्टी की जो छवि मेरे मन में थी, वह पूरी तरह से टूट चुकी है।’

Share:

  • टैरिफ पर भारत के 'अटैक' से अब पस्त होगा अमेरिका, रूसी कंपनियों के लिए खोले निवेश के द्वार

    Thu Aug 21 , 2025
    मॉस्को। भारत (India) ने अमेरिका (America) से छिड़े टैरिफ वार (Tariff War) के बीच अपनी कूटनीति से वाशिंगटन (Washington) को भी मुश्किल में डाल दिया है। भारत अमेरिकी टैरिफ का जवाब अपनी कूटनीतिक और रणनीति से दे रहा है। ऐसे में भारत का हर अगला कदम अमेरिका को चौंका रहा है। इस कड़ी में अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved