मुंबई (Mumbai)। फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त कई बायोपिक्स बन रही हैं और कुछ और बायोपिक्स दर्शकों के सामने आने वाली हैं। कंगना की इंदिरा गांधी पर बनी बायोपिक ‘इमरजेंसी’ की इस समय खूब चर्चा हो रही है। कुछ अन्य विषयों पर भी काम किया जा रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस मधुबाला पर बायोपिक की घोषणा सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन ने की है।अब इस बायोपिक की घोषणा दर्शकों को और अधिक उत्साहित कर रही है। मधुबाला की निजी जिंदगी के बारे में कई बातें कही और लिखी गई हैं। उन पर बनी ये बायोपिक कितनी बेहतर और रियलिस्टिक होगी, ये तो अब रिलीज होने पर ही साफ होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved