img-fluid

गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस माहिरा खान, बोलीं- शाहरुख खान की ‘रईश’ के बाद से पैनिक अटैक आने लगे

August 29, 2023

मुंबई। पाकिस्तान (Pakistan) की जानी-मानी एक्ट्रेस (Actress) माहिरा खान (Mahira Khan) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘रईश’ (‘Raees’) से बॉलीवुड (BollyWood) में एंट्री की थी। इस फिल्म में किंग खान और माहिरा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

इस फिल्म के दौरान एक्ट्रेस को एक ऐसी बीमारी (Disease) हो गई थी कि उन्हें पैनिक अटैक (panic attack) आने लगे थे। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू (Interview) में किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि रईश फिल्म के बाद जब साल 2016 में उरी हमले हुए और पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में काम करने पर बैन (ban) लग गया। तब उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर डायग्रोसिक (bipolar disorder diagnosic) की शिकायत हो गई थी। उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे।


दरअसल माहिरा खान ने हाल ही में ‘एफव्हाई पॉडकास्ट’ में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। जहां उन्होंने बताया कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और तकरीबन 6-7 सालों से डिप्रेशन और एंग्जाइटी की दवा ले रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि “यह अटैक आना अचानक से शुरू हुए। मैंने फिल्म की शूटिंग की थी, मैं बॉलीवुड में काम कर रही थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था। तभी उरी अटैक हुआ। इस हमले के बाद राजनीतिक स्तर पर सभी चीजें बदल गईं। पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया और मेरे लिए यह सब बहुत ड्रिप्रेसिंग हो गया। क्योंकि लोग उस वक्त मेरे खिलाफ लगातार ट्वीट कर रहे थे। मुझे फोन कॉल्स पर धमकियां मिल रहीं थी।”

रईश के बाद आने लगे पैनिक अटैक
एक्ट्रेस आगे कहा कि “मैं अपनी फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर पाई। मैं चाहती थी कि रईश मेरे देश में भी रिलीज हो। क्योंकि मुझे पता था कि लोग मेरी और शाहरुख खान की जोड़ी को बहुत पसंद करेंगे। लोग मेरी फिल्म को स्क्रीन पर देखने के लिए जरूर आते। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यह सब मेरे लिए बहुत डिप्रेंसिंग था। मेरे अंदर की एंग्जाइटी और सालों पुराना डिप्रेशन बाहर आने लगा। वो वक्त मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं रातभर सो नहीं पाती थी। मुझे पैनिक अटैक आने लगे थे।”

Share:

  • कावेरी मुद्दे पर कर्नाटक के हितों की रक्षा की जाएगी : उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार

    Tue Aug 29 , 2023
    मैसूरु । उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार (Deputy CM D.K. Shivakumar) ने कहा कि कावेरी मुद्दे पर (On Cauvery Issue) कर्नाटक के हितों (Karnataka’s interest) की रक्षा की जाएगी (Will be Protected) । मैसूरु में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कावेरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved