img-fluid

माँ बनने वाली हैं अभिनेत्री Pranita Subhash,  शेयर की खुशखबरी

April 12, 2022

फिल्म हंगामा 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जानी-मानी अभिनेत्री प्रणिता सुभाष (Pranita Subhash) माँ बनने वाली हैं। इस खुशखबरी को खुद अभिनेत्री ने अपने पति नितिन राजू (Nitin Raju) के साथ मिलकर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। प्रणिता सुभाष ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी पति नितिन राजू के 34वें जन्मदिन के मौके पर दी है। अभिनेत्री (Pranita Subhash) ने पति संग रोमांटिक अंदाज में सोनोग्राफी और प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘मेरे पति के 34वें जन्मदिन के लिए…एंजल्स के पास हमारे लिए उपहार है!’



प्रणिता Pranita Subhash के लिए पति के जन्मदिन पर ये खबर मिलना दोगुनी खुशी का मौका है और उनकी यह ख़ुशी तस्वीरों में साफ़ झलक रही है। वहीं प्रणिता के इस पोस्ट के बाद फैंस एवं सेलिब्रिटी उनके पति को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ आने वाले नए मेहमान के लिए भी बधाई एवं शुभकामनाये दे रहे हैं।




गौरतलब है कि प्रणिता सुभाष Pranita Subhash  ने 30 मई , 2021 को बैंगलोर के एक व्यवसायी नितिन राजू संग एक निजी समारोह में शादी की थी और इसकी जानकारी उन्होंने शादी के अगले दिन सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी । वहीं अब अभिनेत्री और उनके पति अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं और इस खुशखबरी से दोनों ही बहुत खुश और उत्साहित भी हैं।

 

 

Share:

  • ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'Pippa' की शूटिंग खत्‍म

    Tue Apr 12 , 2022
    फिल्म अभिनेता ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर (Ishaan Khattar and Mrinal Thakur) की अपकमिंग फिल्म ‘पिप्पा’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इसकी जानकारी खुद ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। ‘पिप्पा’ Pippa एक देशभक्ति फिल्म होगी। फिल्म में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार निभाते नजर आएंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved