
मुंबई। ऑल्ट बालाजी की मच अवेटेड वेब-सीरीज ‘द मैरिड वुमन’ (The Married Woman) रिलीज होने के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को इसके लॉन्च पर भी सितारों का जमावड़ा देखने को मिला था. सीरीज के शो के कलाकार रिद्धि डोगरा, मोनिका डोगरा, इमाद शाह, सुहास आहूजा और राहुल वोहरा सभी के अभिनय की दर्शक तारीफ कर रहे हैं. सीरीज की लीड एक्ट्रेसेस में से एक रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने एक इंटरव्यू में इंटिमेट सीन के बारे में बताया कि पुरुष और महिला में से किस के साथ सीन करने में वह ज्यादा सहज हैं.
रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने इंटिमेट सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि एक महिला कलाकार के साथ इंटिमेट सीन करना ज्यादा आसान और सहज है. क्योंकि 2 एक्ट्रेसेस एक दूसरे को ज्यादा समझ सकती हैं. रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने बताया की शो में जब भी मोनिका डोगरा के साथ उनके इंटिमेट सीन थे तो दोनों ने एक-दूसरे का काफी ख्याल रखा. इसके साथ ही रिद्धि ने बताया कि लड़को के साथ भी इंटिमेट सीन करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है. रिद्धि ने अपने डायरेक्टर और राइटर की भी काफी तारीफ की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved