img-fluid

सुशांत सिंह के फ्लैट में किराए से शिफ्ट हुईं अदा शर्मा

June 05, 2024

मुंबई (Mumbai)। मुंबई के बांद्रा में समुद्र तट के पास अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का फ्लैट उनकी आत्महत्या के बाद कोई खरीदने को तैयार नहीं था। पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री अदा शर्मा (Ada Sharma) फ्लैट लेने की बात चल रही थी। अब आखिरकार उन्होंने खुद इस बारे में खुलासा किया है कि वह 4 महीने पहले सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट हो गईं हैं।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने कहा, “मैं चार महीने पहले बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई थी। उसके बाद एक के बाद एक अपनी फिल्मों ‘बस्तर’ और फिर ‘द केरल स्टोरी’ की ओटीटी रिलीज में व्यस्त थी। उसके बाद मैं कुछ दिनों के लिए मथुरा में रही।”


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)


उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी पूरी जिंदगी पाली हिल के एक ही घर में रही हूं और यह पहली बार है जब मैं वहां से बाहर निकली हूं। यह जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है। केरल और मुंबई में हमारे घर पेड़ों से घिरे हुए हैं और हम पक्षियों और गिलहरियों को खाना खिलाते थे। इसलिए मैं एक सुंदर दृश्य वाला घर चाहती थी और जहां मैं पक्षियों को खाना खिला सकूं। मैंने कभी नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे और हमेशा अपने दिल की सुनती हूं। इसलिए मुझे इस फ्लैट में शिफ्ट होने को लेकर कोई संदेह नहीं था।”

अदा शर्मा ने सुशांत का घर 5 साल के लिए किराए पर लिया है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में एक समझौता किया था। सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून, 2020 को कोविड काल के दौरान इसी फ्लैट में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद बॉलीवुड में भारी उथल-पुथल मच गई।

Share:

  • CG: प्रेमी से पति बनते ही जाग गई हैवानियत, पत्नी संग किया खौफनाक काम

    Wed Jun 5 , 2024
    केल्हारी: लव मैरिज के बाद रिश्तों में खटास आने लगती है. ऐसी ही खटास आई थी कोरिया के रहने वाले एक दंपति के बीच. ये खटास इस हद तक बढ़ गई कि प्रेमी से पति बना शख्स हैवान बन गया और अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से ही काट डाला. मामला बैकंठपुर के केल्हारी थाना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved