img-fluid

फिर से जांच के घेरे में आया अडानी समूह, ईरान से कर रहा था कच्चा तेल आयात, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

June 03, 2025

नई दिल्‍ली । हिंडनबर्ग के बाद अडानी समूह (Adani Group) एक बार फिर जांच के घेरे में आ गया है। अमेरिका (America) में अडानी समूह पर एक बड़ा आरोप लगाया गया है और अब इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अडानी समूह की कंपनियां गुजरात स्थित अपने मुंद्रा बंदरगाह के माध्यम से भारत में ईरानी एलपीजी का आयात करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों ने मुंद्रा बंदरगाह के जरिए से भारत में ईरानी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) का आयात किया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंद्रा और फारस की खाड़ी के बीच नियमित रूप से यात्रा करने वाले कुछ टैंकरों ने प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए ये काम किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंद्रा और फारस की खाड़ी के बीच नियमित रूप से यात्रा करने वाले कुछ टैंकरों ने प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए ये काम किया है। अमेरिकी न्याय विभाग माल भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई एलपीजी टैंकरों की गतिविधियों की समीक्षा कर रहा है। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और इसे निराधार बताया है।


अडानी समूह का आया बयान
अडानी समूह ने सोमवार को ईरानी एलपीजी के साथ कथित संबंधों को लेकर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने की मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया। अडानी समूह ने सोमवार को कहा कि वह अपने किसी भी बंदरगाह पर ईरान या किसी ईरानी स्वामित्व वाले जहाज से आने वाले किसी भी कार्गो को नहीं संभालता है। समूह ने साथ ही कहा कि उसने ईरान पर लगाए गए किसी भी प्रतिबंध को जानबूझकर नहीं तोड़ा है। अडानी समूह ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी किसी भी इकाई और ईरानी एलपीजी के बीच संबंधों की रिपोर्ट ‘निराधार और शरारती’ हैं। समूह ने बताया, ‘‘अडानी समूह अपने किसी भी बंदरगाह पर ईरान से आने वाले किसी भी कार्गो को नहीं संभालता है। इसमें ईरान से आने वाली कोई भी खेप या ईरानी झंडे के नीचे चलने वाला कोई भी जहाज शामिल हैं।’’

इसमें आगे कहा गया, ‘‘समूह किसी भी ऐसे जहाज को सुविधाएं नहीं देता है, जिसके मालिक ईरानी हों। हमारे सभी बंदरगाहों पर इस नीति का कड़ाई से पालन किया जाता है।’’ अमेरिका ने तेहरान के संदिग्ध परमाणु कार्यक्रम के कारण ईरानी तेल या उत्पादों की खरीद पर प्रतिबंध लगाया है।

कल फोकस में रहेंगे शेयर!
बता दें कि इस खबर के बाद अडानी समूह के शेयर कल फोकस में रह सकते हैं। आज अडानी पोर्ट्स के शेयर 2% तक चढ़ गए थे और 1,464.30 रुपये पर पहुंच गए थे। वहीं, अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1% तक की तेजी थी और यह शेयर 2,524.70 रुपये पर आ गया था।

Share:

  • चीन ब्रह्मपुत्र का पानी रोक दे तो क्या होगा? पाकिस्तानी धमकी का असम सीएम ने दिया करारा जवाब

    Tue Jun 3 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) के सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) निलंबित करने से पाकिस्तान (Pakistan) बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है. उसकी ओर से आए दिन इस समझौते को लेकर भारत को गीदड़भभकियां (jackals’ threats) दी जा रही हैं. पाकिस्तान ने भारत को डराने के लिए एक नया शिगूफा छेड़ा है कि सिंधु जल संधि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved