img-fluid

अडानी समूह को पड़ी 14000 करोड़ के लोन की जरूरत, SBI से किया संपर्क

July 21, 2022

नई दिल्ली। गौतम अडानी समूह (gautam adani group) को गुजरात के मुंद्रा में एक नया प्लांट (new plant) बनाने के लिए 14,000 करोड़ रुपये की जरूरत है। इसके लिए समूह ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से संपर्क किया है। अडानी समूह के प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 19,000 करोड़ रुपये हो सकती है। 15 साल के लोन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एसबीआई लोन (SBI Loan) के लगभग 5,000 करोड़ रुपये अपने खातों में रखेगा। हालांकि, इस मसले पर एसबीआई और अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज के प्रवक्ताओं को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

इसी साल मार्च माह में अडानी समूह ने एसबीआई से नवी मुंबई में एक ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परियोजना के लिए 12,770 करोड़ रुपये का लोन भी हासिल किया था। समूह की एक अन्य सहायक कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (NMIAL) द्वारा यह लोन लिया गया था। मुंद्रा में कोयले से पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) बनाने के लिए नई सुविधा की योजना बनाई जा रही है। यह प्लांट मुंद्रा में एक पेट्रोकेमिकल क्लस्टर विकसित करने की अडानी समूह की योजना का हिस्सा होने की भी उम्मीद है।


इसकी उत्पादन क्षमता 2,000 किलो टन प्रति वर्ष (केटीपीए) होगी और यह इमल्शन पीवीसी, सस्पेंशन पीवीसी और क्लोरीनयुक्त पीवीसी जैसे उत्पाद बनाएगी। कंपनी ने 2021-22 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि मुंद्रा में चरणबद्ध तरीके से 20 लाख मीट्रिक टन पीवीसी की कुल क्षमता विकसित की जाएगी। 2,000 केटीपीए परियोजना पहले चरण में पूरी हो जाएगी और इसके 2024 तक चालू होने की उम्मीद है। हाल ही में अडानी समूह ने मुंद्रा में एक ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी परियोजना के लिए 6,071 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Share:

  • वसीम अकरम ने क्यों कहा- वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिये खत्म कर देना चाहिए

    Thu Jul 21 , 2022
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि वनडे क्रिकेट (ODI cricket) अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिए. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (England all-rounder Ben Stokes) के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved