
नई दिल्ली: अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर (American Prosecutor) ने भारतीय उद्योगपति (Indian Industrialist) गौतम अडानी (Gautam Adani) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर ने ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में दायर एक मामले में कहा गया है कि अडानी समूह ने भारत में सौर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट (Solar Power Contract) हासिल करने के लिए $250 मिलियन (2110 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी. इसमें गौतम अडानी, सागर आर अडानी और विनीत एस जैन पर अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने और न्याय में बाधा डालने के भी आरोप लगाए गए हैं. अब इसको लेकर अडानी ग्रुप के तरफ से एक बयान जारी किया गया है.
कंपनी ने कहा है कि यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने हमारे बोर्ड के सदस्यों गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक आपराधिक अभियोग जारी किया है और एक सिविल शिकायत दर्ज की है.
यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी इस तरह के आपराधिक अभियोग में शामिल किया है. इन घटनाक्रमों के मद्देनजर कंपनी ने ये फैसला लिया है कि ग्रुप की सहायक कंपनियों ने फिलहाल प्रस्तावित यूएसडी नामित बॉन्ड पेशकशों के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved