img-fluid

अडानी ग्रुप की एंट्री से NDTV बोर्ड में हलचल, प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने दिया इस्तीफा

November 30, 2022

नई दिल्ली। एनडीटीवी (NDTV) के अधिग्रहण के लिए अडानी समूह (Adani Group) की खुली पेशकश के बीच, एनडीटीवी के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय (NDTV directors Prannoy Roy and Radhika Roy) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी लिमिटेड ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी। दोनों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सुदीप्त भट्टाचार्य (Sudipta Bhattacharya) और संजय पुगलिया (Sanjay Puglia) तथा संथिल समिया चंगलवारयान (Santhil Samiya Changalvarayan) को तत्काल प्रभाव से एनडीटीवी का निदेशक बनाया गया है।


आरआरपीआर होल्डिंग ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए एक पत्र में कहा है कि शेयरों के हस्तांतरण से अडानी समूह को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी। इसके साथ अडानी समूह 26 प्रतिशत अतिरक्ति हिस्सेदारी के लिए भी पांच दिसंबर को एक खुली पेशकश कर रहा है।

बता दें अडानी ग्रुप द्वारा मीडिया फर्म में अगस्त में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18% हिस्सेदारी खरीदने के बाद ओपन ऑफर रखने की आवश्यकता शुरू हो गई थी। ओपन ऑफर को भारत के पूंजी बाजार नियामक ने इस महीने की शुरुआत में मंजूरी दी थी। कंपनी में अडानी की दिलचस्पी के बाद एनडीटीवी के शेयरों में तेजी आई है। वे इस साल लगभग 250% बढ़ गए हैं।

अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी के प्रमोटर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। अडानी ग्रुप ने 2009 और 2010 में एनडीटीवी के बिजनेस प्रमोटर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को 403.85 करोड़ रुपये उधार दिए थे। इसके एवज में कर्जदाता से किसी भी समय एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा गया था।

Share:

  • आंध्र प्रदेश CM की बहन शर्मिला रेड्डी को मिली सशर्त जमानत, कार समेत उठा ले गई थी पुलिस

    Wed Nov 30 , 2022
    तेलंगाना । आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन व वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की प्रमुख वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) को मंगलवार को चले सियासी ड्रामे के बाद देर शाम जमानत (Bail) मिल गई। उन्हें पंजागुट्टा पुलिस ने एसयूवी में सवार शार्मिला को कार समेत हिरासत में ले लिया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved