img-fluid

सूडान में 45 दिनों तक रहे बंधक, अब भारत लौटे आदर्श बेहरा, बोले- कई दिन नहीं खाया खाना

December 17, 2025

डेस्क: अफ्रीका के सूडान (Sudan) में ओडिशा (Odisha) के आदर्श बेहरा (Adarsh ​​Behera) को 45 दिनों तक बंदी बनाया गया था. आदर्श बेहरा उम्र 36 साल है. इतने दिनों तक बंदी रहने के बाद वो बुधवार को ओडिशा वापस लौट आए. उनकी सुरक्षित वापसी के बाद घरवालों और परिवार के लोगों ने राहत भरी सांस ली. उनके सुरक्षित लौटने पर स्वागत करते हुए, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (CM Mohan Charan Majhi) ने कहा कि राज्य सरकार ने आदर्श के लापता होने की जानकारी मिलते ही इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया था.


सोशल मीडिया पर माझी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि जगतसिंहपुर जिले के एक युवा ओडिया व्यक्ति आदर्श कुमार बेहरा सूडान में लापता हो गए थे वो सुरक्षित रूप से अपनी मातृभूमि पर लौट आए. माझी ने कहा कि हम उनके सुरक्षित बचाव को सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ लगातार समन्वय कर रहे थे. भारत सरकार की तुरंत कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों के सहयोग से आदर्श आज अपने परिवार के पास लौट आए.

माझी ने कहा कि इस सफल मिशन के लिए विदेश मंत्रालय और सूडान में भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ‘राज्य के अंदर हो या विदेश में, हर ओडिया की सुरक्षा और भलाई हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. संकट के समय हम हमेशा आपके साथ हैं और रहेंगे.’

Share:

  • इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूकता के साथ कार्यवाही का अभियान लगातार जारी

    Wed Dec 17 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore City) में सुरक्षित यातायात व सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) में सिर की चोटों से होने वाली मौतों पर अंकुश तथा नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) इंदौर के दिशा निर्देशन में, इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved