img-fluid

एडीबी का 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान

April 05, 2023

– वित्त वर्ष 2022-2023 में जीडीपी ग्रोथ 6.8 फीसदी रहने का जताया अनुमान

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व बैंक (world Bank) के बाद एशियाई विकास बैंक (एडीबी) (Asian Development Bank (ADB)) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) के अनुमान में कटौती की है। एडीबी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में देश की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान (6.4 percent estimate) जताया है।


एशियाई विकास बैंक ने मंगलवार को जारी एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ) अप्रैल 2023 के ताजा संस्करण में ये बात कही है। एडीबी ने कहा कि सख्त मौद्रिक रुख और तेल की कीमतों में तेजी के कारण अर्थव्यवस्था पर दबाव रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहेगी। वहीं, 31 मार्च, 2023 को बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

एडीबी ने उम्मीद जताई है कि निजी खपत और निजी निवेश में तेजी के चलते भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 6.7 फीसदी हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि दर कई दूसरी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में मजबूत है। एडीबी ने कहा कि परिवहन अवसंरचना, लॉजिस्टिक और कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने वाली सरकारी नीतियों से भी अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मध्य प्रदेश की धरती पर अब बेटियां वरदान : शिवराज

    Wed Apr 5 , 2023
    – लाडली बहना सम्मेलन में CM ने “एक हजारों में मेरी बहना..” गाना गाया भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि भारत भूमि (Bharat Bhoomi) पर बेटियों का बहुत आदर (great respect for daughters) और सम्मान था, परंतु एक समय ऐसा आया जब बेटियों को अभिशाप माना जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved