
इन्दौर। ऑनलाइन गेम में का नशा एक युवक पर इतना सवार हुआ कि उसने अपने ही घर में लाखों की चोरी कर ली। उसकी मां ने आगे रहकर बेटे के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट लिखाई है। उसने नकदी और जेवर चुराए। जेवरों को सुनार को बेच दिए।
जूनी इंदौर थाने की जीवनदीप कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी की पत्नी ने अपने छोटे बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
उसका कहना है कि वह बड़े बेटे की दुकान पर गई थी। इस बीच छोटे बेटे ने घर से सोने की चेन, चूड़ी, अंगूठिया, 2 जोडे टॉप्स और नकदी 75 हजार रुपए चुरा लिए। उसने जेवरों को सुनार को बेच दिया। मां का कहना है कि बेटा ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है। इसी चक्कर में उसने अपने ही घर में सेंध लगाई और लाखों की चोरी की। फिलहाल आरोपी बेटा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसके पकड़ाने के बाद पुलिस सुनार तक भी पहुंचेगी और चोरी का माल जब्त करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved