
नई दिल्ली (New Delhi)। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने यह माना है कि पान मसाला का ऐड करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। एक्टर ने एक न्यूज शो में बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। उन्होंने कहा कि उस रात को उन्हें नींद नहीं आ रही थी। उन्हें जरा भी चैन नहीं आ रहा था जिसके बाद मैंने अपने दिल की बात लिखी।
पान मसाला ऐड सबसे बड़ी गलती थी!
आज तक के एक न्यूज शो में अक्षय कुमार ने बताया कि पान मसाला कंपनी के लिए किया गया इलाइची का ऐड उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार ने कहा कि हर इंसान गलती करके सीखता है और मैंने भी सीख लिया। मैंने जब अपने दिल की बात लिखी तो बात संभल गई थी।
अब कभी नहीं करूंगा गुटखा वाला ऐड
बता दें कि अक्षय कुमार ने उस रोज ट्वीट किया था कि मुझे कई गुटखा कंपनियों के ऑफर्स आते हैं और वो मुझे अनगिनत पैसे देने को तैयार रहते हैं। लेकिन बात उनकी नहीं, स्वस्थ भारत की है। स्वस्थ भारत के लिए मैं यह काम नहीं करूंगा। बता दें कि अक्षय कुमार को पान मसाला कंपनी के उस ऐड के लिए आज भी ट्रोल किया जाता है।
फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने इसी इंटरव्यू में अपनी लगाार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में भी बात की और कहा कि इस तरह की चीजें उनके साथ पहली बार नहीं हो रही हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि कई बार ऑडियंस बदल रही होती है और हमें खुद को फिर से जीरो से रीक्रिएट करना पड़ता है, पब्लिक का टेस्ट समझना पड़ता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved