मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) से जुड़ा नया अपडेट आया है। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्र्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने सूर्पणखा (Surpankha) के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है। वहीं अब इस बात की पुष्टि हुई है। कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने बताया कि उन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें इस रोल के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया है।
क्या बोलीं कुब्रा सैत?
कुब्रा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मेरी नाक की वजह से मैं सूर्पणखा के किरदार के लिए परफेक्ट थी। मैं इसके लिए एकदम सही फिट होती, लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट ही नहीं किया। अब मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि उन्होंने ये किरदार किसे दिया है।’
कब रिलीज होगी फिल्म?
ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, इसका पहला पार्ट अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा। वहीं दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved