img-fluid

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?

March 04, 2025

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) से जुड़ा नया अपडेट आया है। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्र्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने सूर्पणखा (Surpankha) के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है। वहीं अब इस बात की पुष्टि हुई है। कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने बताया कि उन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें इस रोल के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया है।

क्या बोलीं कुब्रा सैत?
कुब्रा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मेरी नाक की वजह से मैं सूर्पणखा के किरदार के लिए परफेक्ट थी। मैं इसके लिए एकदम सही फिट होती, लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट ही नहीं किया। अब मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि उन्होंने ये किरदार किसे दिया है।’



फिल्म की स्टार कास्ट
इंदिरा कृष्णन ने कुछ समय पहले जॉइन फिल्म्स नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह इस फिल्म में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने ये भी कन्फर्म किया था कि रणबीर कपूर, भगवान राम; साई पल्लवी, माता सीता; और यश, रावण की भूमिका में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इंदिरा ने ये भी दावा किया था कि इस फिल्म में रवि दुबे को लक्ष्मण के किरदार के लिए कास्ट किया गया है। वहीं अरुण गोविल को दशरथ का रोल मिला है।

कब रिलीज होगी फिल्म?
ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, इसका पहला पार्ट अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा। वहीं दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर आएगा।

Share:

  • तारक मेहता: घरवालों ने किया टप्पू और सोनू को अलग, तो भड़क गए यूजर्स

    Tue Mar 4 , 2025
    मुंबई। टीवी का फेमस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehata ka Ulta Chashma) हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो (Sho) के कलाकारों को भी खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) चल रहा है, जो दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved