
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेरहमपुर के पास कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बिना हेलमेट बाइक चलाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्लैटफॉर्म एक्स पर वायरल हुए इस वीडियो में अधीर रंजन चौधरी अपने समर्थकों के साथ खुली सड़क पर बाइक चला रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया हुआ है। इसे लेकर अब लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर जब अधीर रंजन चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर मुझे पुलिस दंडित करती है तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन जिस जगह मैं बाइक चला रहा था, वहां कोई था। उन्होंने कहा कि मैंने लंबे समय बाद सवारी की क्योंकि उस जगह से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं।
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी आए दिन अपने बयानों और हरकतों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। अधीर रंजन पश्चिम बंगाल के बेरहमपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने साल 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर भी टिप्पणी की थी, जिसके बाद से खूब राजनीतिक घमासान देखने को मिला था। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन को जवाब तलब करने को कहा था। हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति पर दिए गए विवादित बयान पर चिट्ठी लिखकर माफी मांगी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved