img-fluid

बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में शुमार आदित्य चोपड़ा, सैलरी करोड़ में, जाने सलाना इनकम

May 20, 2022

मुंबई । आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स (Producers) में शुमार हैं. 1971 में यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस (Yash Raj Films Production House) की स्थापना उनके पिता और दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा ने की थी. यश चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक फिल्में बनाई तो उनके निधन के बाद आदित्य चोपड़ा यश राज फिल्म्स को ना सिर्फ संभाला बल्कि वो देखा जाए तो कंपनी के मालिक की भूमिका निभाते हैं. आदित्य चोपड़ा ना सिर्फ सफल प्रोड्यूसर हैं बल्कि निर्देशक भी हैं. (फाइल फोटो)

आदित्य चोपड़ा मीडिया या पब्लिक इवेंट में कभी नजर नहीं आते. 21 मई को आदित्य चोपड़ा अपना 51वां जन्मदिन मनाएंगे. लाइमलाइट और खबरों से दूर रहने वाले आदित्य चोपड़ा की कमाई और संपत्ति के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.


भारत के अमीर निर्माताओं की गिनती की जाए तो आदित्य चोपड़ा इसमें दूसरे नंबर पर आते हैं. उनकी सैलेरी हर महीने 36 करोड़ रुपए से अधिक है. आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा यश राज फिल्म्स के अलावा वो डोमेस्टिक-इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन, म्यूजिक और होम एंटरटेनमेंट, मार्केटिंग, डिजाइन, टैलेंट मैनेजमेंट, ब्रांड पार्टनरशिप, म्यूजिक स्टूडियो, फिल्म स्टूडियो के भी मालिक हैं.

कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आदित्य चोपड़ा की कुल निजी संपत्ति 440 करोड़ से अधिक की है. लेकिन वहीं, अगर उनके प्रोडक्शन हाउस को भी उनकी संपत्ति में जोड़ लें तो शायद आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. उनका प्रोडक्शन हाउस हर साल लगभग 960 करोड़ की कमाई करता है.

कई रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स के अलावा अगर इन कंपनीज को भी मिला लिया जाए तो वो 6000 करोड़ से अधिक के मालिक हैं.

आदित्य चोपड़ा की प्रॉपर्टी की बात करें तो नवी मुंबई में उनका एक आलीशान घर है, जिसे उन्होंने 2010 में खरीदा था. आदित्य चोपड़ा का जुहू में भी एक आलीशान बंगला है. इसके अलावा मुंबई के कई पॉश इलाकों में और विदेशों में भी उन्होंने रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया है.

आदित्य चोपड़ा लाइमलाइट से जरूर दूर रहते हैं लेकिन वो कार के काफी शौकीन हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास और ऑडी और बीएमडब्लू समेत कई गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. आदित्य चोपड़ा के पास Audi A8L W12 है जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक है. आदित्य चोपड़ा के पास रेंज रोवर भी है.

आदित्य चोपड़ा ने सफल एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी रचाई है. रानी मुखर्जी की भी निजी संपत्ति 120 करोड़ से अधिक की है.

Share:

  • यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच पोलैंड ने कहा-स्वीडन और फ़िनलैंड पर हमला होता है तो पौलेंड इनकी मदद करेगा

    Fri May 20 , 2022
    वॉरसॉ । पोलैंड के प्रधानमंत्री (Poland Prime Minister) माटुज़ मोरावीकी (Mateusz Morawiecki) ने कहा है कि अगर नाटो सदस्यता (NATO Membership) से पहले स्वीडन और फ़िनलैंड (Sweden and Finland) पर हमला होता है तो पौलेंड इनकी मदद करेगा. उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा, “मैं स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने को यूरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved