मनोरंजगत की कई हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब मशहूर एंकर, अभिनेता व सिंगर आदित्य नारायण और उनकी अभिनेत्री पत्नी श्वेता अग्रवाल भी कोरोना (Singer Aditya Narayan and his actress wife Shweta Aggarwal also corona) की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी खुद आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। आदित्य ने लिखा-‘दुर्भाग्य से मुझे और मेरी वाइफ को कोरोना हो गया है और हम क्वॉरंटीन (Hamquarantine) में हैं। प्लीज सेफ रहिए। कोरोना की गाइडलाइन फॉलो करते रहिए और हमारे लिए प्रार्थना भी करते रहिए। यह भी गुजर जाएगा।’
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved