img-fluid

Aditya Narayan और उनकी पत्नी Shweta Aggarwal हुए कोरोना संक्रमित

April 04, 2021
मनोरंजगत की कई हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब मशहूर एंकर, अभिनेता व सिंगर आदित्य नारायण और उनकी अभिनेत्री पत्नी श्वेता अग्रवाल भी कोरोना (Singer Aditya Narayan and his actress wife Shweta Aggarwal also corona) की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी खुद आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। आदित्य ने लिखा-‘दुर्भाग्य से मुझे और मेरी वाइफ को कोरोना हो गया है और हम क्वॉरंटीन (Hamquarantine) में हैं। प्लीज सेफ रहिए। कोरोना की गाइडलाइन फॉलो करते रहिए और हमारे लिए प्रार्थना भी करते रहिए। यह भी गुजर जाएगा।’

आदित्य के इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी और श्वेता के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद आदित्य ने सोनी टीवी के सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12 ‘ से कुछ दिनों की छुट्टी ले ली है। देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका असर मनोरंजन जगत में भी देखने को मिल रहा है। हाल के दिन में मनोरंजन जगत की कई हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक इसका कहर दिन पर दिन बढ़ रहा है । ऐसे में हर किसी को सुरक्षित रहने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही हैं।

Share:

  • रिसर्च में दावा- मई में भयावह रूप दिखाएगा कोरोना, आंकड़ा पहुंच सकता है देड़ करोड़

    Sun Apr 4 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Waves) हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच बेंगलुरु स्थि‍त इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) के एक अनुमान में कहा गया है कि अगर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का मौजूदा ट्रेंड जारी रहता है तो मई के अंत तक को‍रोना संक्रमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved