हाल ही सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian idol) के बारहवें सीजन का समापन हो गया है। इस शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अब शो की समाप्ति के बाद इन दिनों अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) के साथ मालदीव में छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं।
इस वेकेशन कुछ तस्वीरें आदित्य नारायण में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा भी की है। इन तस्वीरों में क्यूट कपल आदित्य और श्वेता काफी रोमांटिक मूड में लग रहे हैं। दोनों एक -दूसरे के साथ खूब इंजॉय कर रहे हैं।
View this post on Instagram
दोनों ने मालदीव पहुँच कर कैंडल लाइट डिनर का मजा भी लिया, जिसकी तस्वीर आदित्य ने फैंस के साथ शेयर भी की है।दोनों की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि कुछ समय पहले आदित्य और श्वेता को लेकर यह खबर आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही है। इस वजह से कई मौकों पर आदित्य के साथ उनके माता-पिता को तो देखा गया , लेकिन उनकी पत्नी श्वेता इससे नदारद रही। वहीं अब इन तस्वीरों ने दोनों के बीच अनबन की अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
View this post on Instagram
विदित हो कि आदित्य और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में आदित्य और श्वेता दोनों ही लीड रोल में थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने और दोनों को एक -दूसरे से प्यार हो गया और लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आदित्य और श्वेता कोरोना काल के बीच इसी साल 1 दिसंबर,2020 को परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved