img-fluid

शादी में नहीं आने पर आदित्य ने नेहा कक्कड़ को कहा ‘जलकुकड़ी’

December 20, 2020

इडियन आइडल 12 के सेट पर कंटेस्टेंट्स के आवाज़ का दमखम देखने को मिलता तो है ही साथ ही जजों और होस्ट के बीच की प्यारी नोंक झोंक भी दर्शकों को खूब भाती है। शो के होस्ट आदित्य नारायण जज नेहा कक्कड़ से खूब मस्ती करते हैं। हाल ही में आदित्य ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की तो वहीं नेहा कक्कड़ ने भी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली, लेकिन अब दोनों एक दूसरे की टांग खींचते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में रिएलिटी सिंगिंग शो Idian idol 12 का नया प्रोमो आया है, जिसमें आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आ रहे हैं। आदित्य ने कहा कि उन्होंने शादी में आने के लिए नेहा को निमंत्रण दिया था लेकिन वह नहीं आईं। इसके साथ ही उन्होंने नेहा कक्कड़ को ‘जलकुकड़ी’ तक कह डाला, हालांकि, उन्होंने नेहा से ये बातें मजाक-मस्ती में कही हैं।

 

वीडियो में आदित्य नारायण कहते हैं, ‘वो जिन्हें मैंने अपनी शादी पे बुलाया पर मेरी खुशी जो अपनी आंखों से नहीं देखना चाहती थी, जलकुकड़ी जज नेहा कक्कड़।” यह सुनकर शो के जज हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी हंसने लगते हैं। इसपर नेहा कहती हैं, ”अच्छा जैसे तुम आ गए मेरी शादी में। कहा थे आए ही नहीं। तुम आए?” फिर आदित्य, शाहरुख खान की स्टाइल में कहते हैं, ”जैसा कि शाहरुख ने कहा था डीडीएल में, मैं नहीं आऊंगा।”
इसके बाद आदित्य फिर नेहा को छेड़ते हुए कहते हैं, ”एचआर (हिमेश रेशमिया) मैंने सुना है कि आपकी पड़ोसी वाली शादी में ऐसी कंगाली छाई थी कि मेहमान खुद अपने चिप्स, बूंदी और समोसे लेकर आए थे।” यह सुनकर नेहा बोलती हैं, ”क्या बकवास कर रहे हो?” आगे आदित्य कहते हैं कि मेरी शादी में जस्टिन बीबर और एबी डे विलियर्स ने जमकर नागिन डांस किया था। मेरे पिता ने उन्हें यह कहकर रोका था, अब क्या शादी भी होने दोगे या फिर नागमणि लेकर जाओगे।

विदित हो कि इन दिनों आदित्य नारायण पत्नी श्वेता संग श्रीनगर में हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने वहां से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं।

Share:

  • नन्‍हे मेहमान की खबर देकर चौंकाने वाली नेहा ने बताई सच्चाई

    Sun Dec 20 , 2020
    मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर ने बीते दिन लोगों को काफी हैरान कर दिया था। नेहा की शादी को अभी सिर्फ डेढ़ महीने से कुछ ही दिन ऊपर हुए हैं, इसलिए जब उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ तस्वीर साझा की, तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved